बालों के झड़ने से हर कोई है परेशान, ये कांटेदार पौधा भर देता है डैमेज हेयर में जान…
जिसक प्रभाव हमारे बालों की सेहत पर भी पड़ रहा है। बालों के झड़ने से इन दिनों लगभग हर कोई परेशान है। जब सिर से बाल गायब होने लगते हैं तब लोगों का आत्मविश्वास भी डगमगाने लगता है। ऐसे में लोग अपने बालों को जड़ से मजबूत बनाने के लिए हज़ार नुस्खें आज़माते हैं। लेकिन फिर भी सिर से बाल गायब हैं। अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो आप इस पौधे को अपने जीवन में शामिल करें। यह कांटेदार पौधा आपके बालों के लिए किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है। यह पौधा कौन सा है और यह बालों को कैसे मजबूत बनाता है। चलिए हम आपको बताते हैं।
औषधीय गुणों से भरपूर है एलोवेरा
औषधीय गुणों से भरपूर एलोवेरा स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद है। लेकिन यह पौधा आपके बालों के लिए भी बेहद असरदार है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीसेप्टिक गुण भी पाए जाते हैं। एलोवेरा में पॉवरफुल एंटीऑक्सीडेंट के साथ कोलेजन भी पाया जाता है जो आपकी स्किन को मुलायम और सॉफ्ट बनाने का काम करता है। ये पौधा हेयर को कैसे फायदा पंहुचता है चलिए आपको बताते हैं।
कमजोर हेयर के लिए एलोवेरा है संजीवनी बूटी
खुजली में दिलाए राहत अगर आपके स्कैल्प में बहुत ज़्यादा खुजली हो रही है, वहां की त्वचा पपड़ीदार और लाल हो गई है तो आप एलोवेरा का जेल लगाएं। इसका जेल लगाते ही आपके स्कैल्प को शांति मिलेगी। यह सिर के जड़ों को ठंडक पहुंचाने का काम करता है।
डैंड्रफ करे दूर
डैंड्रफ की वजह से लोग बहुत ज़्यादा परेशान होते हैं ऐसे में उस वजह से सिर में खुजली होने लगती है। तो अगर आप भी डैंड्रफ से छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके जेल से अपने बालों का मसाज करें। मसाज के बाद बालों को शैम्पू से धो लें।