हर आंख हुई नम, जिसकी करते थे इज्जत, उसने उजाड़ दिया घर, महिलाएं भड़कीं शामली पुलिस ने मरवा दिए पिता-पुत्र जानिये क्या हैं पूरा मामला
हर आंख हुई नम, जिसकी करते थे इज्जत, उसने उजाड़ दिया घर
महिलाएं भड़कीं… शामली पुलिस ने मरवा दिए पिता-पुत्र जानिये क्या हैं पूरा मामला
शामली पुलिस एंबुलेंस में भूपेंद्र और उनके पुत्र अर्जुन का शव लेकर गुरुवार शाम करीब पांच बजे मेरठ में कंकरखेड़ा क्षेत्र की यू सैनिक कॉलोनी पहुंची तो हर आंख नम हो गई। भूपेंद्र की पत्नी दुर्गेश और मां सुरेश का रो-रोकर बुरा हाल था। जैसे ही पिता-पुत्र की अर्थी उठी तो बेटी शगुन बेहोश हो गई। कंकरखेड़ा में श्मशान घाट में पिता-पुत्र के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
मूल रूप से मेरठ जिले के छुर गांव निवासी और इन दिनों मेरठ की न्यू सैनिक कॉलोनी में रहने वाले भूपेंद्र और उनके बेटे अर्जुन की बुधवार को शामली के सल्फा गांव में यूपी पुलिस के सिपाही ने हत्या कर दी थी। बुधवार से ही रिश्तेदार और कॉलोनी के लोग पीड़ित परिवार को सात्वंना देने के लिए आ रहे थे। गुरुवार को जैसे ही शव न्यू सैनिक कॉलोनी में पहुंचे तो जनसैलाब उमड़ गया। हर किसी की आंखें नम हो गईं। बड़े-बुजुर्ग महिलाएं और बच्चे सभी के आंसू निकल रहे थे।
वहीं देखते ही देखते मां सुरेश की हालत बिगड़ गई। भूपेंद्र की पत्नी दुर्गेश बेटे और पति के शव से लिपटकर फूट-फूटकर रो पड़ी। इस दौरान कुछ बुजुर्गों ने महिलाओं को शांत किया। भूपेंद्र के भतीजे शेखर उर्फ टिंकू ने दोनों के शवों को मुखाग्नि दी।
जिसकी करते थे इज्जत, उसने उजाड़ दिया घर
भूपेंद्र के घर पर सुबह से ही लोगों का सात्वंना देने के लिए आना-जाना था। भूपेंद्र की पत्नी दुर्गेश बार-बार आने-जाने वाले लोगों से कह रहीं थीं, कि जिसका हम सम्मान करते थे। उसने इस तरह हमारा घर उजाड़ दिया। हमारा पूरा जीवन आरोपी सिपाही विक्रांत ने बर्बाद कर दिया।
महिलाएं भड़कीं… शामली पुलिस ने मरवा दिए पिता-पुत्र
पिता-पुत्र की हत्या से आहत परिवार की महिलाएं पुलिस पर भड़क गईं। महिलाएं बोली, शामली पुलिस के साथ आरोपी सिपाही विक्रांत की सांठगांठ थी। पुलिस की शह मिलने पर ही सिपाही विक्रांत ने भूपेंद्र और अर्जुन की हत्या की है। महिलाओं का गुस्सा देखकर शामली पुलिस ने चुप्पी साध ली और आरोपियों पर बड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
भूपेंद्र तालियान व उनके इकलौते बेटे अर्जुन तालियान की हत्या के बाद अब उनके परिवार में तीन महिलाएं, भूपेंद्र की मां सुरेश, पत्नी दुर्गेश व बेटी शुगन ही हैं। तीनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
बता दें कि जब गुरुवार को शामली पुलिस पोस्टमार्टम के बाद पिता-पुत्र के शव लेकर न्यू सैनिक कॉलोनी में पहुंचीं तो महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा। महिलाओं ने कहा कि सिपाही विक्रांत ने पहले भूपेंद्र और उनकी मां सुरेंद्र को बंधक बनाकर रखा और फिर बेटे अर्जुन को बुलाकर बंधक बनाया। पुलिस के सामने ही पिता-पुत्र को आरोपी सिपाही गाड़ी में डालकर ले गया और फिर हत्या कर दी।
कबड्डी का खिलाड़ी था अर्जुन तालियान
अर्जुन तालियान के दोस्त सागर ने बताया कि अर्जुन कबड्डी का अच्छा खिलाड़ी था। उसने उत्तर प्रदेश, राजस्थान और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लिया और मेडल भी जीते हैं। सागर ने उसके द्वारा जीते हुए मेडल दिखाते हुए कहा कि यह घटना बहुत ही दर्दनाक हुई है।