Chhattisgarh’s first reality game show जीएस.प्रोडक्शन निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव और निर्देशक एक्टर ,अनुपम भार्गव “जीतव खेल खेल म” के रियलिटी गेम शो के विषय में बताते हैं कि छत्तीसगढ़ में भी अब वह दौर आ गया है जब हमें नियमित प्रोग्राम के साथ-साथ रियालिटी शो की तरफ भी फोकस करना चाहिए क्योंकि इससे जनता से सीधा जुड़ी होती है और छत्तीसगढ़ में अनेकों पारंपरिक छत्तीसगढ़ी खेल हैं जो समय के साथ साथ भूले बिसरे होते जा रहे हैं इन्हीं खेलों को वापस संजोने के लिए इस गेम शो का प्लानिंग की गई है अनुपम भार्गव “जीतव खेल खेल म” गेम शो को निर्देशन के साथ-साथ होस्टिंग भी करेंगे !
Read More-
Chhattisgarh’s first reality game show निर्माता गजेंद्र श्रीवास्तव ने बताया की अनुपम भार्गव इस गेम शो का आईडिया लेकर आए थे जो कि उन्हें बहुत पसंद आया इस गेम शो की सबसे खास बात यह है कि इस गेम शो में हर उम्र और वर्ग के लोग निशुल्क भाग ले सकते हैं जिसके लिए विगत 10 दिनों तक रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया चालू की गई थी और रजिस्ट्रेशन समाप्त हो चुके हैं दर्शकों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिला है!
Read More- छत्तीसगढ़ स्कूल सफाई कर्मचारियों को इस दिन मिल सकती है खुशखबरी, विभागीय कमेटी की बैठक में टिकी
Chhattisgarh’s first reality game show यह गेम शो के 8 एपिसोड का पहला सीजन अगस्त महीने में ही शुरू हो जाएगा इस गेम शो में ना सिर्फ जनता बल्कि छत्तीसगढ़ के ख्याति प्राप्त व्यक्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा जिसमें सिनेमा के कलाकार और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने वाले बहुत से सेलिब्रिटीज को बुलाया जाएगा जो जनता के साथ गेम खेलेंगे अनुपम भार्गव बताते हैं कि वह कई वर्षों से इस तरह के रियलिटी शो को करने का प्रयास कर रहे थे जो मनोरंजन के साथ-साथ आज की युवा पीढ़ी को हमारे छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों के बारे में भी जानकारी दें इस गेम शो का पहला सीजन की शूटिंग रायपुर में की जाएगी और आगे आने वाले समय में इस गेम शो का प्रत्येक एपिसोड छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आयोजित करने की प्लानिंग भी है
Read More- राजधानी में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला आया सामने, पीड़ित अफ्रीकी नागरिक, पढ़िए पूरी खबर
Chhattisgarh’s first reality game show गेम शो में प्रतियोगियों को हर एपिसोड में नगद इनाम जीतने का मौका मिलेगा साथ ही कोई भी प्रतियोगी खाली हाथ वापस नहीं जाएगा !गेम में शो फॉर्मेट को ऐसा बनाया गया है जो की छत्तीसगढ़ में पहली बार इस प्रकार के शो को लेकर दर्शकों में भी काफी उत्साह बनेगा ,गेम शो की शूटिंग अगस्त महीने में ही शुरू हो जाएगी और इस शो को जीएस.प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा|
Read More- राजधानी में मंकीपॉक्स का तीसरा मामला आया सामने, पीड़ित अफ्रीकी नागरिक, पढ़िए पूरी खबर
Chhattisgarh’s first reality game show अनुपम भार्गव बताते हैं कि इस गेम शो के अलावा भी जीएस प्रोडक्शन के यूट्यूब चैनल पर और भी बहुत से रियालिटी शो का प्रोग्राम शुरू किया जाना है जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में हैं|