बीजापुर: जिले में बुधवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जवानों ने एक माओवादी को ढेर कर दिया है। वहीं नक्सलियों ने IED ब्लास्ट की जिसमें DRG के 2 जवान घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया है।
हालांकि, दोनों की स्थिति ठीक है। मामला जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र का है। पुलिस को सूचना मिली थी जिले के मुनगा गांव के जंगल में DVCM दिनेश मोड़ियाम, आकाश हेमला, कंपनी-2 कमांडर वेल्ला, मिलिशिया प्लाटून कमांडर कमलू समेत अन्य 30-40 माओवादियों की उपस्थिति है। इसी सूचना के आधार पर DRG की टीम को सर्च ऑपरेशन के लिए निकाला गया था। वहीं जब जवान मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी।
जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला। नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। मुठभेड़ के दौरान माओवादियों ने एक IED ब्लास्ट कर दी। जिसकी चपेट में DRG के 2 जवान मंगलू कुड़ियम और योगेश्वर सोरी आ गए। घायल होने के बाद भी दोनों नक्सलियों से लड़ते रहे। वहीं जब फायरिंग रुकी तो दोनों घायलों को साथियों ने मौके से निकाला और अस्पताल लेकर आए।