Uncategorized
कर्मचारियों और अधिकारियों के जींस-टीशर्ट पहनने पर लगी रोक, शिक्षा विभाग ने दी जरूरी आदेश
बिहार शिक्षा विभाग ने एक जरूरी आदेश जारी किया गया है। आपको बता दे की अपने सभी कर्मचारी और अधिकारियों के लिए जारी आदेश के अनुसार, विभाग ने सभी कर्मचारियों और पदाधिकारियों के जींस और टीशर्ट पहनने पर रोक लगा दी है। सभी को फॉर्मल ड्रेस कोड का पालन करना होगा। इस संबंध में शिक्षा विभाग ने लिखित आदेश जारी किया है।
यह आदेश सुबोध कुमार चौधरी, निदेशक प्रशासन शिक्षा विभाग की तरफ से जारी किया गया है। आदेश में कहा गया है की शिक्षा विभाग में पदस्थापित कर्मचारी गरिमा के तहत ड्रेस पहनकर नहीं आ रहे जो कार्यालय ने नियमों के अनुसार सही नहीं है।
सभी पदाधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि कार्यालय नियम के तहत ही ड्रेस पहन कर आएं। किसी भी परिस्थिति में जींस टीशर्ट पहनकर नहीं आए। आदेश 28 जून को जारी किया गया है।