बलरामपुर। सरकार और जिला प्रशासन भ्रष्टाचार को रोकने के लिए कितनी भी कोशिशें कर लें। लेकिन कहीं ना कहीं यह उजागर हो ही जाता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला है बलरामपुर जिले के धान खरीदी केंद्र में। जहां एक वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में किसानों से रिश्वत लेने के बाद ही उनके धान को खरीदा जा रहा है।
गौरतलब है कि वीडियो में जिस तरह से बातचीत हो रही है उसके अनुसार ‘कर्मचारी कहता है कि हम त लेबे करेंगे, दीजिए। गरीब किसान कहता है खुल्ला नहीं है सर। कर्मचारी कहता है खुल्ला देंगे न भाई, हमारे पास सब व्यवस्था है, कितना देंगे अभी बताईए। गरीब किसान कहता है -सौ गो रूपिया काफी है।
कर्मचारी -दो सौ रुपईया से कम तो मैं लेबे नहीं करता हूं। धान खराब हो जाता है…. गरीब किसान – मत ओइसे मुड़ा। (मत ज्यादा लीजिए) कर्मचारी -आइए धान के पास लिख दे रहा हूं। मैं घूस वाजिब लेता हूं, वैसा नहीं है, मैं जबरदस्ती दो सौ रुपईया से ज्यादा नहीं लूंगा, जगदेव चाचा जी से रजिस्टर में एंट्री करा लीजिए, चाचा यहां देखिए।
RJ NEWS CHHATTIGARH
खबरों व विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे :9109575799