
रायगढ़: जिले में आज (15 अक्टूबर) को लगभग आधे शहर में 4 घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। इसमें जज और कलेक्टर बंगले के साथ ही आसपास का क्षेत्र भी शामिल है। दरअसल बिजली विभाग दीपावली से पहले मेंटेनेंस का काम कर रहा है, जिसके कारण सप्लाई प्रभावित हुई है। बुधवार की सुबह 10 बजे से लेकर 2 बजे तक कोतरा रोड 132 KV उपकेंद्र का आवश्यक रखरखाव और आवश्यक सुधार के लिए बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
इससे जज बंगला, कलेक्टर बंगला, कोतरा रोड थाना चौक, विकास नगर गली नंबर 1, 2, 3, दशरथ पान ठेला, बुढ़ी माई मंदिर क्षेत्र, सुल्तानिया कॉलोनी, देवघर हाइट्स, गुरुशरण विला क्षेत्र की बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। इसके अलावा सीएसईबी कॉलोनी, क्षेत्रीय भंडार,अटल आवास, गोकुलधाम, राजीव नगर गली न. 2 और 3, मधुबन बिल्डिंग, बावली कुआं क्षेत्र, सिटी हॉस्पिटल, घड़ी चौक, रामलीला मैदान की बिजली सप्लाई बंद रहेगी।
वहीं, CSEB कॉलोनी सुभाष नगर, रूकमणि विहार कॉलोनी, सावित्री नगर, मोदीपारा, सोनिया नगर, रेलवे कॉलोनी, रेलवे बंगलापारा, गजानंदपुरम कॉलोनी, जी हाइट, गबेल कॉलोनी, नेक्सा सर्विस सेंटर, कोतरा रोड बाईपास एरिया,कलमीडीपा पारा, कलमी मंगलूडीपा के पीछे का मोहल्ला, गोरखा हाई स्कूल क्षेत्र ,गोरखा पुरानी बस्ती , गोरख रिलायंस पेट्रोल पंप, गोरखा जानकी होटल,साई इंक्लेव कॉलोनी जमनी पारा आंगनबाड़ी क्षेत्र में 4 घंटे बिजली नहीं रहेगी।