शारदीय नवरात्र आज से हुआ प्रारंभ, शुभ मुहूर्त में देवी स्थलों में हुई घट स्थापना ….

नवापारा राजिम :- नवापारा सहित समस्त अंचल में शारदीय नवरात्र का प्रारम्भ गुरुवार से हो गया. जिसके तहत नवापारा शहर के सभी देवी शक्ति पीठ सहित दुर्गा पंडालों पर जगत जननी माता जगदम्बे की अलौकिक प्रतिमा की स्थापना की गई.
लोगो में इस बार शारदीय नवरात्र की जमकर धूम देखी गई. लोगो में माता की सेवा को लेकर जमकर आस्था व भक्ति देखी गई.
लोगो ने प्रथम दिवस पर उपवास रखे, और माता की प्रतिमा स्थापना व ज्योति कलश प्रज्ज्वलन के पश्चात ही उपवास तोड़ा. सार्वजनिक दुर्गा पंडालों के अलावा नगर के गंज रोड स्थित काली माता मंदिर में सर्वाधिक 431 ज्योति कलश प्रज्ज्वलित की गई. नगर के वार्ड क्रमांक 8 गांडा पारा में सर्व गांड़ा समाज के द्वारा शारदीय नवरात्र पर्व पर मां दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना की गई है।
इसके अलावा नगर देवी शीतला माता मंदिर में 235, मौली माता मंदिर में 126 सहित गायत्री माता मंदिर, दुर्गा दरबार, बाबा हरदेव लाल मंदिर में भी बड़ी संख्या में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्ज्वलित किया गया.
स्थानीय काली माता मंदिर में ज्योति कलश प्रज्जवलन कार्यक्रम पुरोहित शंकर महाराज के द्वारा सम्पन्न हुआ. इस स्थापना पूजन कार्यक्रम में माता काली मंदिर समिति के अध्यक्ष व पालिका के एल्डरमेन मेघनाथ साहू, पालिका उपाध्यक्ष चतुर सिंह जगत पंडा प्यारी यादव, पंचू साहू, पूरण यादव व सन्तु साहू आदि उपस्थित थे.