
RAIPUR: दिल्ली पहुंचे बृहस्पति सिंह और विनय जायसवाल गुट कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात करेंगे। आज इन सभी ने KC वेणुगोपाल से मुलाकात की और जानकारी देते बताया कि वेणुगोपाल ने इनसे कहा की प्रदेश के नेताओं ने एआईसीसी को छत्तीसगढ़ में सर्वे कराने ही नही दिया। जबकि एआईसीसी सर्वे के नाम पर इन विधायकों का टिकट काट दिया गया।
इन लोगों ने आरोप लगाया कि एक प्रभारी सचिव ने एक पूर्व विधायक से 7 लाख रुपया मांगे। इनका कहना है कि हार का कारण मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, प्रभारी और प्रभारी सचिव है। जिन्होंने आलाकमान को गुमराह किया।
कांग्रेस आलाकमान से मिलने पहुंचे नेताओं में बृहस्पति सिंह, मोतीलाल ,शिसुपल सोरी, विनय जायसवाल ,चुन्नी लाल ,भुवनेश्वर बघेल, चंद्रदेव राय ,विनोद ,ममता चंद्राकर ,प्रमोद शर्मा और मोहित कार्केटा शामिल है।