
कोलकाता: अभिनेत्री से नेता बनी तृणमूल कांग्रेस की लोकसभा सांसद नुसरत जहां से ईडी पूछताछ कर रही है. कोलकाता के ईडी दफ्तर में नुसरत से धोखाधड़ी मामले में सवाल-जवाब किया जा रहा है. ईडी ने नुसरत जहां को पेश होने के लिए हाल ही में समन भेजा था. ईडी ने नुसरत जहां को समन भेजकर एक संदिग्ध कॉर्पोरेट कंपनी की डायरेक्टर के रूप में उनके पिछले जुड़ाव पर पूछताछ के लिए तलब किया है. जिसमें वरिष्ठ नागरिकों को उचित दरों पर आवासीय फ्लैट देने का वादा करके कई करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई थी.