
वैश्विक महामारी के कारण पिछले 2 वर्ष से उर्स( कव्वाली) का आयोजन नहीं हो पा रहा था। संक्रमण में कमी के कारण इस वर्ष हजरत बाबा जामाशाह के मजार शरीफ बन्धा जुनाडीह में उर्स कमेटी के द्वारा सालाना उर्स (कव्वाली) का आयोजन किया गया है। 3 जून को चादर संदल पोषी के साथ उर्स शुरू होगा आगामी 4 जून को टीवी रेडियो सिंगर कलाकार कव्वाल नईम साबरी व काव्वाला गुड़िया परवीन के बीच कव्वाली का मुकाबला होगा.(Qawwali meeting)
उर्स शरीफ कव्वाली के मद्देनजर 2 जून दिन गुरुवार की सुबह 11:00 बजे शांति समिति की बैठक आहूत की गई। इस बैठक में उर्स कमेटी अध्यक्ष व अंबिकापुर विधायक प्रतिनिधि विक्रमादित्य सिंहदेव लखनपुर नायब तहसीलदार सुश्री श्रुति धुर्वे थाना प्रभारी प्रशिक्षु आईपीएस रॉबिंसन गुड़िया की उपस्थिति में चादर पोशी व उर्स कव्वाली को लेकर चर्चा करते हुए चादर पोशी के रूट तय करते हुए कार्यक्रम स्थल पर वाहन पार्किंग को लेकर चर्चा किया गया.
read also-छत्तीसगढ़-प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश के आसार, जानें मौसम का हाल
तथा प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा ग्राम बन्धा जुनाडीह स्थित हजरत बाबा जामाशाह की दरगाह शरीफ पर पहुंच कार्यक्रम स्थल का जायजा लेकर वीवीआइपी व वीआईपी वाहन पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर पार्किंग के लिए स्थल चिन्हाकित किया गया है। तथा प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा क्षेत्रवासियों से शांतिपूर्ण तरीके से आयोजन को सफल बनाने की अपील की गई है.
शांति समिति की बैठक में उर्स कमेटी संरक्षक व एल्डरमैन शराफत अली, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू नगर पंचायत उपाध्यक्ष रामनारायण दुबे कांग्रेसी युवा ब्लॉक अध्यक्ष वीरेंद्र सिंहदेव नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष रमेश जायसवाल, सबरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेंद्र साहू, नूर मोहम्मद, गप्पू खान ,इरशाद खान, हमीद खान, अमजद खान, पार्षद अमित बारी, जानिसार अख्तर, मनोज कुमार, मुजीब खान शशि पांडे साबिर अंसारी नगर पंचायत इंजीनियर अशोक सिंह सहित पुलिस स्टाफ मौजूद रहे.(Qawwali meeting)
read also-अब मात्र 10 मिनट के भीतर घर बैठे मिलेगी मनचाही शराब,स्टार्टअप बूजी ने शुरू की सेवा