
उन्नाव– उत्तरप्रदेश में सरकार अपने कार्यों की बखान करती रहती है। और स्कूल से लेकर अस्पताल तक व्यवस्थाओं के लिए सरकार खूब वाहवाही ले रही है। वहीं अगर देखा जाए तो प्रदेश में अस्पताल की स्थिति कुछ ओर ही हैं। इन दिनो सोशल मीडिया पर एक अस्पताल की तस्वीर खूब वायरल हो रही है। जहां मोबाइल की टॉर्च की रोशनी मंे एक व्यक्ति का ईलाज किया जा रहा है.(doctor treating with mobile light)
इतना ही नहीं डॉक्टर भी टॉर्च की रोशनी में मरीजों को देख रहे है और दवाई दे रहे है। रविवार सुबह करीब 11 बजे ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से जिला अस्पताल में विद्युत आपूर्ति ठप्प हो गई। आपूर्ति ठप्प होने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस बीच जिला अस्पताल की इमरजेंसी में डॉक्टर मोबाइल की टॉर्च की रोशनी से दवा का पर्चा बनाते हुए दिख रहे है.
वहीं एक डॉक्टर मोबाइल की टॉर्च की रोशनी में ईसीजी जांच करते कैमरे में कैद हुए है। इसके अलावा अस्पताल की बदहाल व्यवस्था के चलते गर्मी तेज से मरीजों का हाल भी बेहाल होता दिख रहा है। करीब दो घंटे हंगामा करने पर सीएमएस ने मामला जांच में लिया और विद्युत आपूर्ति शुरू की। तब कहीं जाकर मरीजों ने राहत की सास ली.
read more –अब इतने दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल और कॉलेज, इस वजह से प्रशासन ने लिया बड़ा फैसला
जानकारी अनुसार बताया गया है कि डीजल का बजट न होने से जनरेटर चालू नहीं किया जाता है। जिला अस्पताल के CMS ने बताया कि अस्पताल परिसर का ट्रांसफार्मर खराब होने से विधुत आपूर्ति ठप्प होने से कुछ देर के लिए बिजली बंद हुई थी। इसी दौरान मरीज की जांच हो रही थी इसलिए डॉक्टर ने मोबाइल टार्च रोशनी में जांच जारी रखी। जांच को रोका नहीं जा सकता है.(doctor treating with mobile light)
read more – छत्तीसगढ़ में आज सभी स्कूलों में रहेगी छुट्टी, जिला कलेक्टर ने इस वजह से जारी किए आदेश