महंगाई की मार से अब पुराने परंपरा को अपना रहे लोग बैल गाड़ी में जा रहे बारात

बलौदाबाजार – पलारी लगातार महंगाई बेतहाशा बढ़ते जा रहे है। वही पेट्रोल,डीजल की महंगाई उम्मीद से ज्यादा हो गया है। ग्रामीण क्षेत्रो में अधिक प्रभावित हुए है। आवश्यक सामान भी अब बहुत महंगे मिलने लग रहे है अब ग्रामीण अंचल में महंगाई के कारण अर्थव्यवस्था पटरी पर आने लगें है। मिली जानकारी अनुसार महंगाई का मारा संदीपसाहू
पिता चोखे लाल साहू ग्राम कोनारी तहसील पलारी जिला बलौदा बाजार नेे अपनी शादी में बैलगाड़ी से बरात लेकर मलिन गांव पहुंचे।
जो सोशल मीडिया में अभी बहुत ही वायरल हो रहा है साथ ही उनके परिवार वालों से पूछने पर बताया कि पुरानी परंपरा को जीवित रखने को अनूठा प्रयास उठाया गया है।
हम लोग गरीब परिवार से हैं साथ ही पेट्रोल डीजल के दाम बढ़े हैं।
उसी के साथ महंगाई बढ़ती जा रही है जिसको देखते हुए पुराने जमाने में परिवार के लोग पहले बैलगाड़ी से ही बारात जाया करते थे।
इसलिए परंपरा को जीवित रखने के लिए यह अनूठा प्रयास उठाया है।