रिमझिम बारिश से किसानों के चेहरे में छाई ख़ुशी की लहर, अगले 24 घंटो में प्रदेश के इन जिलों में हो सकती हैं वर्षा,अलर्ट जारी
राजधानी में बीते कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही हैं रायपुर,बिलासपुर,कोरबा और बलौदा बाजार जिले के कई इलाकों में झमाझम बारिश जा रही हैं। इसी बीच खबरे आ रही है कि बीते 24 घंटो में बीजापुर में सबसे ज्यादा 17 सेमी बारिश दर्ज की गई हैं। मौसम जानकारों का कहना है कि रायपुर के कई जिलों में तेज वर्षा हो सकती हैं। तापमान में लगातार उतार चढ़ाव जारी हैं। जिसके चलते बारिश के लिए माहौल बन रहा हैं.(Due to drizzling rain)
आशंका जताई जा रही है कि अगले 24 घंटो में प्रदेश के दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हो सकती हैं। मौसम विभाग ने रेड, ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी कर दिए हैं। बारिश से किसानों को काफी लाभ हो रहा हैं। धान की फसलें धीरे धीरे बढ़ रही हैं। जुताई और बुवाई का कार्य लगभग खत्म हो चुका हैं। लगातार हो रही वर्षा से रोपाई करने वाले किसानों के लिए अच्छा पानी मिल रहा हैं.(Due to drizzling rain)
read also-बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल, इस वजह से सरकार ने घोषित किया अवकाश