क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

Kalpana Verma DSP Raipur Whatsapp Chat: DSP कल्पना वर्मा और कारोबारी की चैट वायरल, ‘प्यार-पैसा विवाद’ ने पुलिस महकमे में मचाई हलचल…

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इन दिनों एक महिला पुलिस अधिकारी और कारोबारी के बीच ‘प्यार और पैसे’ वाला विवाद काफी सुर्खियां बटोर रहा है। छत्तीसगढ़ पुलिस की खूबसूरत डीएसपी ने शादी शुदा कारोबारी से प्रेम किया। इस प्रेम कहानी में डीएसपी को लाखों रुपए, महंगे तोहफे और लग्जरी लाइफ स्टाइल सब कुछ मिला। कारोबारी जितने ज्यादा रुपए डीएसपी पर खर्च करता गया, ये रिश्ता और गहराता गया। मगर अब जब रिश्ते में दरार आ चुकी है, तब जो कहानी खुली है हैरान करने वाली है। वहीं, अब सोशल मीडिया पर कल्पना और दीपक का वाट्सअप चैट तेजी से वायरल हो रहा है। फिलहाल दोनों पक्षों की शिकायतें थाने में पहुंची हैं, पुलिस भी क्या करें क्या न करें की स्थिति में है। दूसरी तरफ कारोबारी कार्रवाई न होते देख राज्यपाल और मुख्यमंत्री से मामले की शिकायत करने की तैयारी में है।

रायपुर में ही पदस्थ रह चुकी डीएसपी कल्पना वर्मा और कारोबारी के बीच अफेयर की खबरें हैं। कारोबारी शादीशुदा था औरर वर्दी वाली सुंदरी के लिए पत्नी को छोड़ने को राजी था। मगर इस रिश्ते में होने वाले लाखों के लेन-देन की वजह से डीएसपी और कारोबारी के बीच खटास पैदा हो गई। दरअसल, एक होटल को खरीदने की डील हुई। कारोबारी का दावा है कि वीआईपी रोड स्थित होटल को खरीदने का पैसा इसने लगाया, मगर होटल डीएसपी का भाई चला रहा है। रुपयों के लेन-देन में कारोबारी से लिए चेक बाउंस हुए। इसपर धोखाधड़ी की शिकायत डीएसपी के भाई राकेश वर्मा ने की। कारोबारी की पत्नी के खिलाफ भी लाखों रुपए लेने की शिकायत हुई। इसके बाद अब कारोबारी ने सामने आकर वो राज खोले हैं जो प्यार की चादर में दबे थे।

चैट पढ़कर आपके होश उड़ जाएंगे, मैं फिर से कहूंगा पुरुष भावनाओं में बह जाते हैं तभी कतरे जाते हैं, पुरुषों की भावनाओं का कोई मोल नहीं होता है, स्त्रियां मूवऑन आसानी से कर जाते हैं। दरअसल, DSP कल्पना वर्मा जब महासमुंद में पदस्थ थी। 2021 में वह अपने कुछ साथियों के साथ टंडन के होटल पहुंची थी। कल्पना का एक बैच मेट और टंडन आपस में म्यूचल फ्रेंड थे। इसी ने टंडन और कल्पना की मुलाकात कराई। दोनों के बीच नंबर एक्सचेंज हुए। मुलाकात के लगभग 2 दिन बाद कल्पना के नंबर से टंडन को कॉल आया। मिलने-बैठने की बात हुई। इस तरह चीजें आगे बढ़ी। जब भी कल्पना महासमुंद से आती दोनों के बीच मीटिंग होती थी। धीरे-धीरे साथ घूमने-फिरने और शॉर्ट टूर पर भी जाने लगे।

टंडन के माइंड में था कि अच्छे ओहदे पर बैठी महिला से दोस्ती भविष्य में उनके बिजनेस में काम आएगी। वहीं वर्मा के माइंड में बिजनेसमेन के साथ दोस्ती कर अपना बिजनेस शुरू का प्लान था। कुछ दिन बाद कल्पना का ट्रांसफर रायपुर के माना हो गया। इसके बाद दोनों रोज ही मिलने लगे। घर आना-जाना शुरू हो गया। दोनों क्लोज फ्रेंड हो गए। इसी बीच कल्पना ने अपने छोटे भाई (निक नेम – बिट्‌टू) के लिए टंडन से बातचीत की। कल्पना का कहना था कि बिट्‌टू बेरोजगार है। उसके लिए कुछ प्लान करो।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button