
लखनपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 8 स्थित स्वर्गीय अंगूरीदेवी एवं स्वर्गीय जगन्नाथ अग्रवाल जी की स्मृति में जय दुर्गा परिवार की ओर से जगन्नाथ परमार्थ होम्योपैथिक औषधालय का उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बिलासपुर एवं सरगुजा संभाग कमिश्नर संजय अलंग विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सावित्री दिनेश साहू अंबिकापुर ट्रक संचालक व समाजसेवी सुभाष गोयल मौजूद रहे। जय दुर्गा परिवार लखनपुर के शिवकुमार अग्रवाल अनिल अग्रवाल अरविंद अग्रवाल राजेंद्र अग्रवाल के द्वारा मुख्य अतिथियों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
Read More: BIG BREAKING : सीएम भूपेश बघेल की करीबी सौम्या चौरसिया गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला
तत्पश्चात मुख्य अतिथि कमिश्नर संजय अलंग द्वारा भगवान अग्रसेन माता माधवी तथा स्वर्गी जगन्नाथ अग्रवाल के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करते हुए फीता काटकर जगन्नाथ परमार्थ होम्योपैथिक औषधालय का शुभारंभ किया गया मुख्य अतिथि संजय अलंग द्वारा उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि होम्योपैथिक औषधालय खुलने से क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा। जिसके लिए उन्हें जय दुर्गा परिवार को बधाई दी है।

स्वर्गीय जगन्नाथ अग्रवाल के पुत्र शिव कुमार अग्रवाल ,अनिल अग्रवाल, अरविंद अग्रवाल, राजेंद्र अग्रवाल एवं उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा बताया गया कि उनके माता स्वर्गीय अंगूरी देवी-पिता स्व जगन्नाथ अग्रवाल की दिली इच्छा थी कि होम्योपैथिक औषधालय खोला जाए जिससे क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ मिल सके । स्वर्गीय स्वर्गीय जगन्नाथ अग्रवाल जी के सपनों को साकार करते हुए उनकी स्मृति पर जय दुर्गा परिवार की ओर से जगन्नाथ परमार्थ होम्योपैथिक औषधालय का शुभारंभ किया गया है।

होम्योपैथिक औषधालय खुलने से लखनपुर एवं आसपास के क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा होगा और होम्योपैथिक इलाज के बारे में लोगों को जानकारी भी होगी।इस औषधालय का संचालन जय दुर्गा परिवार के मुखिया श्रीमती किरण लता अग्रवाल, डॉक्टर नीलम गुप्ता, डॉक्टर सुप्रिया तिवारी के द्वारा किया जाएगा। शुभारंभ कार्यक्रम में पूर्व जनपद उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश साहू, दिनेश पांडे, सतनारायण पांडे सुरेश अग्रवाल सुभाष अग्रवाल गोविंद अग्रवाल सुनील अग्रवाल नीरज अग्रवाल छत्तीसगढ़ समरी सेवा संस्थान के प्रदेश सचिव सुरेंद्र साहू, कैट मंत्री सौरभ अग्रवाल, एवं लखनपुर के प्रतिष्ठित व्यापारी सहित नगर वासी मौजूद रहे।