शराब के नशे में धुत्त महिला अधिकारी ने सड़क पर किया जमकर हंगामा, पुलिसकर्मियों से की बदतमीज़ी video viral
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के देवीपाटन मंडल की एक महिला अधिकारी का कथित तौर पर नशे में धुत एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह बहराइच पुलिस को ‘धौंस’ देती नज़र आ रही हैं. इस दौरान महिला अधिकारी कह रहीं हैं कि, ’ मैं मंडल स्तरीय अधिकारी हूं, जिला स्तरीय नहीं, कमिश्नर से बात करूंगी.’
बहराइच पुलिस पर रौब झाड़ते हुए व नशे में सड़क पर हंगामा कर रही महिला कथित रूप से देवीपाटन मंडल की उप श्रमायुक्त रचना केसरवानी बताई जा रहीं हैं, जिनका वीडियो रविवार दोपहर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्थानीय पुलिस ने मामले को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के जरिए श्रम विभाग को संदर्भित कर दिया है. वायरल वीडियो कथित तौर पर बहराइच जिले के थाना जरवल रोड इलाके का है, जिसमें एक महिला नशे में धुत होकर महिला पुलिसकर्मी व अन्य पुलिस वालों से हुज्जत करते हुए नज़र आ रही हैं.
वीडियो में महिला सिपाही नशे में धुत अधिकारी को गाड़ी की पिछली सीट पर बिठाने का प्रयास कर रही हैं, मगर वो बार-बार बाहर निकल कर ड्राइविंग सीट पर बैठने की कोशिश करती देखी जा रही हैं. वायरल वीडियो में महिला खुद को मंडल स्तर का अधिकारी बताकर कमिश्नर से बात करने की भी धमकी देती नज़र आ रही हैं. वायरल वीडियो के अंत तक महिला सिपाही उनको गाड़ी में बिठा नहीं पाई थीं.