कोरबा: शराब के नशे में धुत्त एक कार चालक ने पुलिस लाईन के सामने मुख्य मार्ग पर एक दो स्कूटी सवारों को ठोकर मार दी। दुर्घटना में स्कूटी सवार एक महिला व पुरुष गंभीर रुप से घायल हो गए है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को कार समेत गिरफ्तार कर लिया। मामले में पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कोरबा में सड़क हादसों के दौरान लोगों के हताहत होने का दौर जारी है। बीती रात सीविल लाईन थानांतर्गत पुलिस लाईन के सामने मुख्य मार्ग पर शराब के नशे में धुत्त कार चालक ने सड़क पर चल रहे दो स्कूटी सवारों को ठोकर मार दी।
दुर्घटना में स्कूटी सवार एक महिला व पुरुष दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कार चालक को वान समेत गिरफ्तार कर लिया। हादसे में घायल रामपुर निवासी युवक की स्थिती काफी गंभीर बनी हुई है।
पूछताछ के दौरान बात सामने आई है,कि कार चालक शराब के नशे में बुरी तरह धुत्त था जो कोई और नहीं बल्की मेडिकल काॅलेज कोरबा का चिकित्सक है। हालांकि पुलिस ने इसे जांच की बात कही है। पुलिस ने शराबी कार चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है और उसके खिलाफ जरुरी कार्रवाई कर रही है। वहीं दोनों घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।