राजिम- प्रतिभावान गरीब बच्चों की सेवा करना, उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ कर रखना, उनकी छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए आर्थिक मदद करना राष्ट्र की सबसे बड़ी सेवा है । क्योंकि आज के बच्चे ही भावी भारत के कर्णधार है। इसी राष्ट्रीय भावना को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक एवं साहित्यकार डाॅ मुन्ना लाल देवदास ने ग्राम कोपरा के छात्र राकेश कुमार निषाद को स्वयं के खर्चे से संगीत की शिक्षा दिला रहे हैं, ताकि किसी प्रतिभावान गरीब बच्चे की प्रतिभा गरीबी के कारण दब कर न रह जाए।
राकेश निषाद खैरागढ़ के इंदिरा संगीत कला विश्वविद्यालय से तबला वादन में इस वर्ष प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होकर गरियाबंद जिला को गौरवान्वित किया है । उनकी रुचि बचपन से ही तबला वादन के क्षेत्र में रही. उसने मोबाइल के गीत एवं विडियो को देख देख कर तबला बजाने का अभ्यास किया और उन्हें सफलता भी मिली । यही जुनून और जज्बा राकेश को मंजिल तक ले जाएगी। वर्तमान समय में राकेश निषाद गाँव के बजरंग मानस मंडली में अपने पिता जी के साथ तबला नाल आदि बजाते हैं। वे हमजोली साथियों और संगीत प्रेमियों के लिए प्रेरणास्त्रोत बनते जा रहे हैं।
इस संबंध में डाॅ देवदास का मानना है कि छात्र राकेश की तरह हर विद्यार्थी भी मोबाइल का सदुपयोग करके अपने भविष्य को स्वयं संवार सकते हैं. क्योंकि कोरोना संक्रमण के दौर में मोबाइल ही आनलाइन और आफलाइन पढाई लिखाई का कारगर माध्यम बन गया है। लेकिन इसके लिए पालकों की सतर्कता भी जरुरी है।
राकेश की रुचि को देखते हुए डाॅ देवदास ने उनके आगामी कक्षा की परीक्षा फीस आदि भी जमा कर दी है, साथ ही इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ से डाक द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्र को राकेश निषाद को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाओं के साथ प्रदान किया। यहाँ पर यह बताना चाहेंगे कि राकेश निषाद की तरह अनेक प्रतिभावान गरीब बच्चों को डाॅ देवदास स्वयं के खर्चों से विगत कई वर्षों से पढ़ा रहे हैं।
संगीत के छात्र राकेश कुमार निषाद की सफलता पर स्नेहाशीष प्रदान करने वालों में प्रमुख हैं – जिला शिक्षा अधिकारी करमन खटकर जी, डीएमसी श्याम चन्द्राकार जी, वि खं.शिक्षा अधिकारी चन्द्रशेखर मिश्रा, बीआरसी टिकेन्द्र यदु, शिक्षक संघ अध्यक्ष रामनारायण मिश्रा, समन्वयक संघ अध्यक्ष दिनेश सोनी, पेंशनर संघ अध्यक्ष बैशाखू राम साहू, खेल एवं युवा कल्याण आधिकारी दीनू पटेल, प्राचार्य शर्मा जी कोपरा, अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति ठाकुर राम साहू, पूर्व अध्यक्ष कमलेश साहू, संकुल समन्वयक अनिल सिन्हा, सरपंच योगेश्वरी साहू एवं समस्त पंचगण ग्राम पंचायत कोपरा, जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू, उपसरपंच राजेश यादव, ठाकुर ओंकार सिंह, पूर्व सभापति नारायण लाल साहू, ग्राम पटैला श्यामलाल निषाद, निषाद समाज अध्यक्ष दानसिंग निषाद, दिव्यांग संघ अध्यक्ष जागेश्वर साहू, कृषि विकास समिति अध्यक्ष भानुप्रताप साहू एवं समस्त पदाधिकारी, आचार्य कमलेश कुमार यादव, बजरंग मानस मंडली कोपरा, रत्नाँचल जिला साहित्य परिषद, हिन्दी साहित्य भारती गरियाबंद, मम राजीव लोचन जिला मानस संघ गरियाबंद एवं समस्त क्षेत्रवासी ।