
प्रतापपुर – विकासखंड प्रतापपुर अंतर्गत ग्राम गोवर्धनपुर में युवा संगठन समिति द्वारा धूमधाम से डा. भीम राव आंबेडकर जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एकत्र ग्राम के सभी युवाओं में बाबा साहब की जयंती को लेकर बड़ी उत्साह देखा गया। एकत्र सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवभजन मराबी ने डा. भीमराव आंबेडकर के जीवन परिचय देते हुए उनके द्वारा समाज के लिए किए गये कार्यों पर प्रकाश डाला। बाबा साहब एक ऐसी शख्सियत हैं.

जिन्होंने न केवल सदियों पुरानी अनेक रूढ़िवादी परम्पराओं को तोडने का साहस किया, अपितु सामाजिक न्याय के ढांचे को मजबूती दी। सामाजिक बदलाव के जन आंदोलनों की कमान महिलाओं को सौंपकर उनकी शक्ति को शिक्षा और संघर्ष से जोड़ा और संवैधानिक अधिकारों की राह दिखाई स्कूल में जिस बालक भीम को कभी बैठने के लिए पहली सीट न मिली, नल से स्वयं पानी पीने का अधिकार न मिला, कक्षा में जिसके सवाल-जवाब को तवज्जो न दी गई, उसने गरीब, मजदूर, किसानों, महिलाओं और समाज के हर शोषित वंचित तबकों की संसद में आवाज बुलंद की और सामाजिक न्याय की संवैधानिक लड़ाई लड़ी।
जिसका परिणाम है की भारत आज सबका साथ सबका विकास के मंत्र के साथ दुनिया की आंखों में आंखें डाल विकास की महाशक्ति बनने के लिए अग्रणीय खड़ा है। इस अवसर पर सभी युवाओं ने डा. आंबेडकर के बताए हुए मार्ग पर चलने एवं समाज हित में कार्य करने व हमें जो संविधान से मिले अधिकार और कर्तव्यों का पालन करने का संकल्प लिया गया। इस दौरान कार्यक्रम मे हाईवे चंदौरा थाना प्रभारी बाजीलाल सिह रेवटी प्रभारी बनर्जी कुंदन मिश्रा विकास पटेल उदय चंद वर्मा मेराजुद्दीन खान फखरुद्दीन अंसारी सरपंच सचिव व सैकडो के संख्या मे ग्रामीण उपस्थित थे