छत्तीसगढ़देशब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

Chhattisgarh: इस रूट की दर्जनभर ट्रेनें हुई रद, रद होने से हजारों यात्री परेशान, पढ़े पूरी खबर…

रायपुर: ट्रेनों में सफर करना यात्रियों के लिए एक सप्ताह तक परेशानी वाला रहेगा, क्योंकि रेलवे के कई सेक्शनों में ब्लाक पर ब्लाक शुरू होने के कारण कई ट्रेनें रद की गई है। मानसून आने से ठीक पहले गर्मी में ट्रेनें रद होने एक, दो महीने पहले ही कंफर्म टिकट लेकर यात्रा करने का इंतजार कर रहे यात्री अब रिफंड लेने स्टेशन की दौड़ लगानी पड़ रही है।

चक्रधरपुर रेलवे में 11 और 12 जून को ब्लाक होने से टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस दोनों तरफ से रद रही, वहीं आधा दर्जन लंबी दूरी की ट्रेनें चार घंटे से लेकर आठ घंटे तक देरी से चलाई गई। इधर, कटनी रेल लाइन पर बुधवार से ब्लाक शुरू हो गया जो 20 जून तक रहेगा। इससे हजारों यात्रियों का सफर प्रभावित हुआ है।

वहीं बिलासपुर मंडल के अनूपपुर-न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी के लिए प्री-एनआइ व एनआइ कार्य कराने के लिए रेलवे ने ब्लाक लिया है। इससे जहां कई ट्रेनें लगातार रद कर दी गई हैं। वहीं कई ट्रेनों को अलग-अलग तारीखों में रद करने की सूचना रेलवे ने जारी की है। मंगलवार को जरूर चार एक्सप्रेस ट्रेनों के रद होने की तारीख में बदलाव किया गया है।

नागपुर रेलवे में 19 जून को 14 घंटे का ब्लाक
रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रेलवे के विकास के लिए विभिन्न सेक्शनों में ब्लाक लिया जा रहा है।इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के गोंदिया-हिरड़ामाली एवं गोंदिया-बल्हारशाह रेल खंड के बीच 19 जून को 14 घंटे का मेगा ब्लाक सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक रहेगा।

परिवर्तित मार्ग से चलने दौड़ेगी ये ट्रेन
19 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-नागपुर-गोंदिया होकर चलेगी।

19 जून को दरभंगा से छूटने वाली 17008 दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-नागपुर-बल्हारशाह होकर चलेगी।

19 जून को यशवंतपुर से छूटने वाली 12251 यशवंतपुर-कोरबा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-नागपुर-गोंदिया होकर चलेगी।

ये ट्रेनें 19 और 20 जून को रहेगी रद
20 जून को जबलपुर और चांदाफोर्ट से चलने वाली ट्रेन नंबर 22174 एवं 22173 जबलपुर-चांदा फोर्ट एक्सप्रेस दोनों तरफ से रद रहेगी।

19 और 20 जून को गोंदिया से छूटने वाली ट्रेन नंबर 08802 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू और ट्रेन नंबर 08801 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।

19 और 20 जून को गोंदिया से ट्रेन नंबर 07820 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू और ट्रेन नंबर 07819 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद रहेगी।

18 और 19 जून को गोंदिया से 08804 गोंदिया-बल्हारशाह मेमू पैसेंजर और बल्हारशाह से ट्रेन नंबर 08803 बल्हारशाह-गोंदिया मेमू पैसेंजर रद रहेगी।

इन ट्रेनों के कैंसिलेशन की तारीख बदली
अब 13 जून से 20 जून तक रीवा स्टेशन से ट्रेन नंबर 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी। पहले इस ट्रेन को 12 से 19 जून तक रद किया गया था। बिलासपुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस अब 12 से 19 जून तक रद रहेगी। पहले इसे 13 से 20 जून तक रद किया था।

इसी तरह से 13 जून से 20 जून तक ट्रेन नंबर 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद रहेगी। पहले इसे 12 से 19 जून तक रद्द किया गया था। अब 14 से 21 जून तक भोपाल से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद रहेगी। पहले इसे 13 से 20 जून तक रद किया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button