BIG BREAKING: युवक युवती की गला रेत कर हुई की हत्या , दिनदहाड़े बीच रोड पर डबल मर्डर से मचा हड़कंप,जाने पूरा मामला

मध्यप्रदेश के पन्ना में डबल मर्डर (double murder in panna) से हड़कंप मच गया है। पन्ना में बीच सड़क पर लड़का-लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। दोनों नाबालिगों के खून से सड़क रंग गई। दिनदहाड़े बीच रोड पर डबल मर्डर से पन्ना में हड़कंप मच गया है। युवती स्कूल ड्रेस में है। वहीं लड़का फॉर्मल ड्रेस में है। लड़का-लड़की लमकुश ग्राम के एक ही मोहल्ले के चौधरी समाज के बताए जा रहे हैं। सूचना पर पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई है। टीम वारदात स्थल से साक्ष्यों को जमा कर रही है।
READ ALSO-Cg weather update: सावधान ! राजधानी में होने वाली हैं जमकर बारिश, मौसम ने ली करवट चारो तरफ,
दरअसल पूरा मामला सलेहा थाना क्षेत्र अंतर्गत लमकुश ग्राम की है। ग्रामीणों ने गांव से 100 मीटर की दूरी पर धर्मसागर पुलिया के पास लड़का-लड़की का शव देखा। दोनों की हत्या धारदार हथियार से गला काटकर की गई थी। हत्या के बाद निकले खून से सड़क सन गई थी। लड़का-लड़की लमकुश ग्राम के एक ही मोहल्ले के चौधरी समाज के बताए जा रहे हैं।
(double murder in panna) ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस और डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई है। वारदात स्थल से साक्ष्यों को जमा कर रही है। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोष्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजवाया है।
READ ALSO-अब ‘ट्रेन की AC बोगी में कर सकेंगे `सेक्स’ रेलवे दे रही खास सुविधा!
*/