
दो आरेापियों पर कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की कार्यवाही हैप्पी टु हाॅलीडेज के नाम पर फर्जी वेबसाईड चलाकर किया जाता था ठगी मालद्वीप टुर पैकेज के नाम पर प्रार्थी से किया गया था ठगी 03 लाख 11 हजार रूपये की हुई थी ठगी दोनो आरोपी उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के निवासी 01 लाख रूपये नगद बरामद दो मोबाईल एवं चेकबुक एवं अन्य दस्तावेज बरामद.(documents including cash recovered)
नाम आरोपी-
1.संतोष कुमार पिता रामदास उम्र 21 साल नि0 राजनगर थाना नंदगांव जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश।
2.गौरव सारस्वत पिता पवन सारस्वत उम्र 28 साल नि0 आफिसर सिटी 2 थाना नंदग्राम जिला गाजियाबाद उत्तरप्रदेश
उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। एवं टेलीफोनिक फ्राॅड के मामले में बस्तर पुलिस के द्वारा विशेष रूची लेकर कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में मोबाईल फोन के माध्यम से आनलाईन ठगी करने वाले शातिर गिरोह पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली है।

ज्ञात हो कि दिसंबर 2021 एवं जनवरी 2022 के दौरान मामले के प्रार्थी नुतन दीवान निवासी धरमपुरा को अज्ञात आरोपी द्वारा मोबाईल फोन के माध्यम से काॅल करके हैप्पी टु हाॅलीडेज नामक एजेंसी के माध्यम से मालद्वीप में टुर प्लान के नाम पर अलग-अगल किश्तों में 03 लाख 11 हजार रूपये अपने खाते में डलवाकर ठगी किया गया.(documents including cash recovered)
read also-छत्तीसगढ़ में पति पत्नी ने की आत्महत्या, दो मासूम की जहर पिने से हुई मौत
ठगी के संबंध में नुतन दिवान को ज्ञात होने पर नुतन दिवान के रिपोर्ट पर संबंधित काॅलर मोबाईल धारक एवं खाता धारक के विरुद्ध थाना कोतवाली में ठगी (धारा 420 भादवि0) का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।