छत्तीसगढ़

डॉक्टर्स डे पर छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ ने 22 यादव समाज के होनहार डॉक्टर्स को किया सम्मानित

रायपुर, 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ ने रविवार को वृंदावन हॉल में डॉक्टर्स डे सेलिब्रेट किया गया। वही इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सकों पद्मश्री डॉ ए टी दाबके, सर्जन डॉ.पी एल यदु एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ (श्रीमती) फिरोज खान का मोमेंटो से सम्मान किया। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ के अध्यक्ष जितेंद्र बहादुर यादव महासचिव निरंजन सिंह यादव और उपाध्यक्ष सुश्री शोभा यादव ने सम्मानित किया गया। तत्पश्चात तीनों मुख्य अतिथियों ने प्रदेश के यादव समाज के सभी 22 होनहार डॉक्टर्स डॉ. स्वेता यादव, डॉ.श्रुतिका यादव डॉ. पायल यादव, डॉ. नम्रता यादव डॉ. अंकिता यादव डॉ. प्रतीक यादव डॉ. सुरेश यादव डॉ. हर्षि यादव डॉ. अखिलेश यादव डॉ. गुलाब यादव डॉ. स्वास्तिक यादव डॉ. एवं सभी स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया.

आपको बता दे की डॉक्टर दाबके ने कहा की वर्तमान में नित प्रतिदिन होने वाली नई बीमारियों, सोशल मीडिया में ट्रेंड होने वाले भ्रामक समाचारों तथा मरीजों की शीघ्र स्वस्थ होने की व्यग्रता ने चिकित्सा जगत के लिए नई चुनौती खड़ी की है। फिर भी कोरोना के विनाशकारी संकटकाल में डॉक्टर्स ने अभूतपूर्व धैर्य, संयम, साहस और समर्पण का परिचय दिया। डॉक्टर पी एल यदु तथा डॉ (श्रीमती) फिरोज खान ने अपने दीर्घ चिकित्सकीय कार्यकाल के खट्टे मीठे रोचक संस्मरण साझा किए तथा डॉक्टर्स को ईश्वरीय प्रतिरूप बताया।

वही समाज के सचिव डॉ नागेंद्र यादव ने बताया कि दो वर्ष पूर्व, 25 सितंबर 2021 को छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ ने कोरोना योद्धा सम्मान समारोह के तहत लगभग 50 डॉक्टर, नर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को सम्मानित कर चुका है। उन्होंने कहा कि उनका स्वयं का प्रतिष्ठान लालमती मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, यादव समाज के जरूरतमंद और गरीब मरीजों का निशुल्क इलाज करने के लिए प्रतिबद्ध है।

समारोह के प्रारंभ में सांस्कृतिक सचिव स्वीटी ठेठवार एवं श्रीमती स्मिता रजनीश यादव ने चंदन रोली लगा, पटका पहना सभी अतिथि डॉक्टरों का अभिनंदन किया। तत्पश्चात प्रयासम की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती अरुणा श्रीकांत यादव ने बारी-बारी से सभी डॉक्टर्स का जीवन परिचय दिया। दादा और पिता तुल्य डॉक्टर्स के हाथों सम्मानित हो सभी सीनियर जूनियर डॉक्टर अभिभूत हो गए तथा उम्र में सबसे छोटे 23 वर्षीय युवा डॉ क्षितिज नीरज यादव तो खुशी के मारे स्तब्ध हो गए।

उप महासचिव रविंद्र सिंह यादव ने हमेशा की तरह स्वागत समारोह संयोजन की भूमिका को बखूबी अंजाम दिया । मंच संचालन सहायक महासचिव राजेश यादव एवं छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघने मिडिया प्रभारी देव यादव, विद्या यादव,कमल यादव, अजय यादव, सुजीत यादव, अशोक यादव ,सुनीता यादव, रामकुमार यादव, मुकेश यादव, समारोह में सभी यादव समाज के सभी वर्ग/शाखा के प्रतिनिधि और महासंघ के सभी सक्रिय पदाधिकारी उपस्थित थे।
साथ ही राष्ट्रगान के पूर्व श्रीमती लक्ष्मी यादव ने आभार प्रदर्शन में सभी के सहयोग की सराहना किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button