बढ़ती महंगाई के कारण आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है ऐसे में एलपीजी गैस सिलेंडर के दामों में लगातार बढ़ोतरी के कारण हम भारत के लोग परेशान है हालांकि आज सरकार के द्वारा ऐलान किया गया है की सभी को मुफ्त में एलपीजी गैस गैस दिया जाएगा । तो चलिए जानते है किसको किसको मिलेगा कैसे मिलेगा इसकी जानकारी नीचे दिया गया है .
वर्तमान में अगर अभी देखा जाए तो हर राज्य का लगभग 15 केजी वाला एलपीजी गैस सिलेंडर का दाम ₹1000 से ज्यादा है कई राज्यों में 1100 तक भी एलपीजी गैस सिलेंडर में लग रहा है लगभग भारत के 80% घरों में अब एलपीजी गैस सिलेंडर से खाना बनाया जाता है भारत को भारत सरकार का मानना है प्रदूषण मुक्त करना एवं गरीबों की सहायता करना एक तरफ जहां गरीब लोग भी इस गैस सिलेंडर को उठाने में असमर्थ है क्योंकि लगातार 2 सालों से सर से डरे बंद कर दिया गया था.
दुबारा सब्सिडरी लागू
अब इसे फिर से शुरू करने की योजना सरकार बना रही है और सूत्रों की मानें तो अगले माह से गैस पर मिलने वाली सब्सिडी आपके खाते में आने लगेंगे और सब्सिडी शुरू होते ही देश के लाखों लाख लोग राहत मिलेगी आपको यह जानकारी बता दे कि सब्सिडी की राशि ₹303 है.
हाल ही में भारत के सभी राज्यों में सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। इसमें झारखंड, मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर के कई राज्यों में रसोई गैस पर मिलने वाला सब्सिडी की व्यवस्था शुरू है। वहीं अब देश के अन्य राज्यों में भी यह व्यवस्था शुरू करने की योजना है। इस पर अभी वित्त मंत्रालय की मंजूरी मिलना बाकी है। सरकार यदि मंजूरी दे देती है तो तो गैस डीलर 403 तो कभी 620 रूपये के सब्सिडी देगी। इसके बाद 900 रूपये में गैस लेने के बाद आपके खाते में वापस सब्सिडी के तौर पर 403 रूपये आ जाएंगे। ऐसे में आपको एक गैस की कीमत 620 रूपये ही लगेंगे.
फ्री एलपीजी गैस इन लोगो को मिलेगा
उत्तराखंड की धामी सरकार प्रदेश के राशनकार्डधारकों को यह सुविधा दे रही है। अगर आप भी उत्तराखंड के निवासी हैं तो राशन कार्ड की मदद से 1 साल में 3 फ्री गैस सिलेंडर पा सकते हैं.(Lowest new price lpg)
ये भी पढ़ें :- BREKING: नन्हीं सी बच्ची ने मंत्री के चेहरे पर ला दी मुस्कान ,छोटे बच्चों को देखते ही उठा लिया गोद में…
केवल पात्र कार्डधारकों को मिलेगा फायदा
वर्तमान वित्त वर्ष 2022-23 में जिन परिवार के पास अंत्योदय राशनकार्ड है, उन्हें साल में 3 बार गैस सिलेंडर रिफिल कराने के लिए एक भी पैसा नहीं चुकाना नहीं होगा। सरकार का साफ कहना है कि केवल पात्र राशन कार्ड धारकों को ही मुफ्त गैस भराने की सुविधा मिलेगी।
• शहर प्राइस रुपए में
• लेह 1299
• आइजोल 1250
• श्रीनगर 1169
• पटना 1142.5
• कन्याकुमारी 1137
• अंडमान 1129
• रांची 1110.5
• शिमला 1097.5
• डिब्रूगढ़ 1095
• लखनऊ 1090.5
• उदयपुर 1048.5
• इंदौर 1081
• कोलकाता 1079
• देहरादून 1072
• चेन्नई 1068.5
• आगरा 1065.5
• चंडीगढ़ 1062.5
• विशाखापट्टनम 1061
• अहमदाबाद 1060
• भोपाल 1058.5
• जयपुर 1056.5
• बेंगलुरु 1055.5
• दिल्ली 1053
• मुंबई 1052.5
आधिकारिक तौर पर एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम से ₹300 डिस्काउंट यानी सब्सिडरी हटा दिया जाए तो लगभग ₹700 से भी काम में एलपीजी सिलेंडर वैसे मिलेगा लेकिन कई राज में एलपीजी सब्सिडी ज्यादा मात्रा में दिया जा रहा है ।
• राज्यों की औसत की ( शहर के हिसाब से कीमत में थोड़ा उतार चढ़ाव हो सकता है.(Lowest new price lpg)
नोट: – बतलाई गई पोस्ट में रेट ऊपर नीचे कभी भी हो सकती है इसलिए यह वेबसाइट किसी भी प्रकार की जिम्मेदार नहीं होगी ।