Weather Update: कई राज्यों में आज बारिश के आसार, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम

छत्तीसगढ़ में इस समय कड़ाके की ठंड (Cold) पड़ रही है. सूबे के मैदानी जिलों में भी अब पारा गिरने लगा है. दुर्ग जिले में पिछले 24 घंटे में 4 डिग्री तक तापमान गिर गया है. इसी तरह पूरे प्रदेश में पारा 1 से 4 डिग्री के बीच कम हुआ है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस महासमुंद (Mahasamund) में और सर्वाधिक न्यूनतम तापमान 09.5 डिग्री सेल्सियर नारायणपुर (Narayanpur) में दर्ज किया गया है. (District wise where is the temperature)
देशभर में मौसम का मिजाज बदल रहा है. राजधानी दिल्ली में भी तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. दिल्ली में सुबह और शाम के वक्त ठंड महसूस होने लगी है. वहीं, राजस्थान में भी कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. इसके अलावा दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी अंडमान सागर पर निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है
दुर्ग में अचानक 4 डिग्री गिरा पारा दरअसल छत्तीसगढ़ में उत्तर से शुष्क और ठंडी हवा हवाओं का आगमन हो रहा है. इसके कारण प्रदेश में ठंड बढ़ रही है. रायपुर मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि आज से न्युनतम तापमान में गिरावट का दौर शुरू होने की सम्भावना है, वहीं अधिकतम तापमानों में प्रदेश के सभी संभागों में खास परिवर्तन नहीं हुआ है. पांचों संभाग में अधिकतम तापमान 29 से 31 डिग्री के बीच ही है, लेकिन प्रदेश के बिलासपुर और बस्तर संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम, दुर्ग संभाग में सामान्य से 4 डिग्री कम दर्ज किया गया है. (District wise where is the temperature)
जिलेवार कहां कितना है तापमान
रायपुर मौसम विभाग ने जिलेवार टेंपरेचर जारी किया है. इसके अनुसार रायपुर का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री है. रायपुर के ही माना एयरपोर्ट पर अधिकतम 30.5 डिग्री और न्यूनतम 15.7 डिग्री दर्ज किया गया है. बिलासपुर में अधिकतम 30 डिग्री और न्यूनतम 14.8 डिग्री दर्ज किया गया है. पेंड्रा रोड पर अधिकतम तापमान 27.6 और न्यूनतम 12 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. जगदलपुर में अधिकतम 29.1 डिग्री और न्यूनतम 11.9 डिग्री दर्ज किया गया है. दुर्ग में अधिकतम 30.8 डिग्री और न्यूनतम 13.2 डिग्री दर्ज किया गया है और राजनांदगांव में अधिकतम 30.5 और न्यूनतम 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है
आज कोरिया में 10.1 डिग्री सेल्सियस टेंपरेचर रायपुर मौसम विभाग ने ठंड के और अधिक बढ़ने और पारे में और गिरावट की संभावना जताई है. मौसम विभाग के विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि उत्तर से शुष्क और ठंडी हवाओं का आगमन हो रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकतम तापमान में तो कोई खास परिवर्तन नहीं होगा लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट का दौर प्रारंभ होने की सम्भावना है. आज सुबह कोरिया में सबसे कम 10.1 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है
मौसम विभाग की मानें तो आज अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर तेज बारिश के साथ कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं तमिलनाडु केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है. उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट आ सकती है
- Raipur Crime: 4 महीने से फरार 5 हजार के इनामी हिस्ट्रीशीटर Tomar Brothers पुलिस की पकड़ से बाहर…
- CG News: हसदेव नदी पार करते वक्त बहा हाथी का शावक, झाड़ियों में मिली लाश…
- रायपुर में अपराधियों का नया ट्रेंड: सोशल मीडिया पर हथियार लहराकर दिखा रहे दबंगई…
- रायगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध अंग्रेजी शराब कारोबार का भंडाफोड़, आरोपी गिरफ्तार…
- ️ CG Weather Update: उमस से मिलेगी राहत, 4 दिन बाद बारिश के आसार…