CG NEWS: रोशन साहू बने जिला साहू संघ सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला सचिव”

जिला साहू संघ राजनांदगांव के जिला अध्यक्ष भागवत साहू एवं महामंत्री नीलमणि साहू ने अपने कार्यकारिणी का विस्तार किया जिसके अंतर्गत जिला साहू समाज को उपलब्धि परक बनाने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठ का गठन किया गया। जिसके तहत सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का गठन किया गया जिसके रोशन साहू को जिला सचिव बनाया गया है विदित हो कि जिला सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गोविंद साव ने रोशन साहू की लोक सांस्कृतिक साहित्यिक सक्रियता को देखते हुए उन्हें जिला सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपा है रोशन साहू पेशे से शिक्षक हैं जो वर्षों से साहित्यिक सांस्कृतिक गतिविधियों के अलावा सामाजिक उत्तरदायित्व का निर्वहन भली-भांति करते आ रहे हैं वे कवि, कुशल मंच संचालक ,मानस व्याख्याकार व हारमोनियम वादक हैं जो अपनी बहुमुखी प्रतिभा को सामाजिक उत्थान में लगाना चाहते हैं । (District Secretary of District Sahu)
वर्तमान में रोशन साहू छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के ब्लॉक अध्यक्ष की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं उन्हें सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला सचिव बनाए जाने पर अंचल के सुप्रसिद्ध लोक कलाकार आदरणीय महादेव हिरवानी दिनेश साव ,तोष दास साहू, महेश्वर दास साहू ,छोटू साहू सिंघोलिया, मनसुख दास साहू, नरेंद्र साहू ,प्रवीण साहू, राजेश साहू, गणेश साहू ,भुवन साहू ,युवराज साहू, शैल किरण साहू ,मुकुंद राम सोनवानी, सतीश साहू ,खिलू साहू ,दिलीप साहू ,शिवनंदन साहू ,वासुदेव साहू ,ईश्वर साहू,मिलन साहू ,देव कुमार साहू ,परदेशी राम साहू ,बिसेसर साहू, फलेश्वरी साहू, ज्योति साहू, तृप्ति साहू ,तृष्णा साहू ,भावना साहू ,सोनू साहू विक्रम साहू आदि लोक कलाकारों सहित साहू समाज के लोगों ने शुभकामनाएं बधाई प्रेषित की है। (District Secretary of District Sahu)
READ ALSO-BIG NEWS: मोदी सरकार की बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, बदला इन अफसरों का प्रभार…
- धमतरी में क्राइम मीटिंग: 12 थाना प्रभारियों-विवेचकों को एसपी ने थमाया नोटिस, अपराध नियंत्रण पर दिए सख्त निर्देश…
- NDPS केस में सख्त फैसला: 8 आरोपी दोषी, कोर्ट ने सुनाई 10 से 15 साल कैद और भारी जुर्माना…
- कलेक्टर का कड़ा कदम: देर से आने वाले अफसर-कर्मचारी दफ्तर के बाहर ही हुए बंद…
- Lady Police Sex with Constable Boyfriend: लेडी कांस्टेबल रंगे हाथों बॉयफ्रेंड संग पकड़ी गई, पुलिसकर्मी पति ने 112 पर दी सूचना…
- CG Weather Alert: छत्तीसगढ़ के 24 जिलों में अगले 3 घंटों में होगी तेज बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज और यलो अलर्ट…