छत्तीसगढ़बड़ी खबर

वेतन विसंगति दूर कराने एकजुट हुए सहायक शिक्षक

गरियाबंद:  छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला गरियाबंद के जिला अध्यक्ष कुमेंद्र कश्यप जिला उपाध्यक्ष खोमन सिन्हा ने कहा कि हमारा एक सूत्री मांग प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करना है जो कि शासन पिछले 4 वर्षों से अनदेखा कर रहा है पूर्वर्ती सरकार था तो वर्तमान सरकार पर बैठे मुखिया ने कहा था की संविलियन से वर्ग 1 और 2 को ही फायदा हुआ है वर्ग 3 के साथ धोखा हुआ है हमारा शासन आता है तो वर्ग 3 के सहायक शिक्षक साथियों का वेतन विसंगति तत्काल दूर कर दिया जाएगा लेकिन आज पर्यंत यह समस्या बनी हुई है।(District President of District Gariaband)

आगे खोमन सिन्हा ने कहा कि सरकार जो वादा किया है

उसको याद दिलाने के लिए 10 जून से 14 जून तक वादा निभाओ अभियान चलाया जाएगा साथ ही मुख्यमंत्री मंत्री गन से मुलाकात किया जाएगा तत्पश्चात 13 जून से 2 जुलाई तक वॉल पेंटिंग पोस्टर अभियान चलाया जाएगा 3 जुलाई से 15 जुलाई महा संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षक सम्मिलित होकर के सरकार के लिए हल्ला बोल आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा जिला उपाध्यक्ष खोमन सिन्हा ने कहा कि हमारा मांग कोई अलग मांग नहीं है हमारा मांग जायज है और सरकार ने खुद वादा किया है हमारे मांगों को पूरा कर अपना वादा पूरा करने के लिए अब सब्र की उम्मीद टूट चुकी है

इसलिए हमें अपनी मांगों को मनवाने के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपनाने पढ़ रहे हैं सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार करें और तत्काल हमारी वेतन विसंगति को दूर करने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें जिससे हमारे सहायक शिक्षक साथियों के परिवार के साथ न्याय हो सके और महंगाई की इस भीषण आग में हमें राहत मिल सके छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारी के रूप में विकासखंड मैनपुर के ब्लॉक अध्यक्ष उमेशश्रीवास ने कहा कि सरकार हमें लगातार आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रहा है (District President of District Gariaband)

हम जब पिछले टाइम आंदोलन कर रहे थे तो सरकार पर आसीन मुखिया ने कहा कि आप बच्चों की चिंता कीजिए आप लोगों की चिंता मुझे है उनके इस आश्वासन को हमने मानकर आंदोलन खत्म कर अपने स्कूल की ओर लौटे थे लेकिन बार-बार हमारे विश्वास के साथ खेला जा रहा है जो अब सहन करने के लायक नहीं है इसलिए हमें पुनः सरकार से वादा निभाओ अभियान चलाकर हमारी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक एकजुट होकर के हम यह क्रमबद्ध हल्ला बोल अभियान चलाने के लिए संकल्पित हुए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button