गरियाबंद:- राजिम विधानसभा की दमदार महिला कांग्रेस नेत्री व वर्तमान जनपद अध्यक्ष पुष्पा साहू लगातार क्षेत्र के दौरा कर भेंट मुलाक़ात, जनसंपर्क कर रही है और भूपेश सरकार की योजनाओं को गांव गांव जाकर बता रही है। इसी कड़ी मे गरियाबंद से कुछ दूर पर लगे ग्राम घुट्कु नवापरा मे सैकड़ों महिलाओं से मुलाकात कर चर्चा की.पुष्पा साहू ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के योजनाओं को जानकारी देते हुए नारी शक्ति को हर क्षेत्र में आगे आने की सलाह दी. वही उपस्थित महिलाओं ने अपनी अपनी समस्या को एक-एक कर बताया. नारी के प्रति होने वाले अत्याचार व दुर्व्यवहार को दूर करना आवश्यक है. हम महिलाओ को एक होकर चलना होगा ताकि आने वाले समय मे हम किसी भी समस्या से लड़ सके और अपनी आत्म रक्षा कर सके. ग्रामीणों ने पुष्पा साहू का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पुष्पा जगन्नाथ साहू जनपद अध्यक्ष फिंगेश्वर तेमेश्वरी साहू,सुनीता,लता भुनेश्वरी,सहित बड़ी संख्या मे महिलाये व ग्रामीण उपस्थित रहे।