
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने राज्य में शराब बंदी करने की मांग को लेकर सुपेला घड़ी चौक भिलाई में प्रदर्शन किया। उन्होंने शराब की बोतलों में छत्तीसगढ़ के मंत्रियों की तस्वीर लगाई और फिर उस शराब को सड़क पर गिराकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री का पुतला जलाने की कोशिश भी की। इसे लेकर पुलिस और भाजयुमो नेताओं के बीच जमकर झूमा झटकी हुई.
reads also-छत्तीसगढ़ को फिर भिगोयेंगे बादल,कई हिस्सों में भारी बारिश
भाजयुमो नेता रोहन सिंह ने कहा कि हमने शराब की बोतलों में कैबिनेट मंत्रियों की तस्वीर लगाकर यह संदेश देना चाहा है कि कैबिनेट मंत्री और सरकार में बैठे लोग शराब बेच रहे हैं और शराब के पैसों को डकार कर अपनी वाहवाही लूट रहे हैं। जनता के सुख दुख से इन्हें कोई लेना देना नहीं है। भाजयुमो नेताओं ने कहा कि जब तक राज्य में शराब बंद नहीं होती वह इसी तरह विरोध जारी रखेंगे। इस दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शराब बंदी करना होगा के पोस्टर बैनर लेकर नारेबाजी भी की। इस दौरान सुपेला और वैशाली नगर पुलिस भारी संख्या में मौजूद रही.9See pictures of cabinet minister0
प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से राजा ठाकुर प्रदेश प्रशिक्षण प्रमुख, राहुल परिहार प्रदेश सह प्रभारी नीति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण, कंवरपाल पाल सिंह कार्यसमिति सदस्य, मयंक गुप्ता, सनी यादव, अमन राजपूत सहित बड़ी संख्या में युवा मोर्चा के साथी उपस्थित थे.
read also-रिश्वत लेते रंगे हाथ पटवारी गिरफ्तार,घूसखोरी में 2 पटवारी सस्पेंड,पढ़ें पूरी खबर
नंदिनी रोड में शराब दुकान बंद करने को लेकर प्रदर्शन
भाजपा पार्षद पीयुष मिश्रा के नेतृत्व में नंदिनी रोड स्थित शराब दुकान को हटाने के लिए विरोध प्रदर्शन करते हुए रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में स्थानीय व्यापारी वहां रहवासी विशेषकर महिलाएं शामिल रहीं। पीयुष मिश्रा ने कहा कि शराब दुकान को नंदिनी रोड से हटाने के लिए एक सप्ताह पूर्व जिलाधीश को ज्ञापन दिया गया था। इस पर अब तक कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं हुई। इसके चलते अब शराब दुकान हटाने को लेकर उन्होंने वार्डवासियों के साथ मिलकर आंदोलन रुख अख्तियार किया है। इसी कड़ी में उनकी विरोध रैली नंदनी रोड दलबीर किराया भंडार के सामने से शुरू हुई और छावनी थाना पहुंची। इसके बाद यहां दुकान हटाने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया.(See pictures of cabinet minister)