छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
Video : भारी बारिश के बाद उफान पर नदी नाले, पुल पार करते वक्त बह गया PDS के चावल से भरा ट्रक,देखिए

Truck drift while crossing Bridge छत्तीसगढ़ में मॉनसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. मानसून सक्रिय होने के बाद प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश का दौर लगातार जारी है. वहीं. छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला बीजापुर में पिछले 1 सप्ताह से बारिश हो रही है. जिसके चलते नदी नाले उफान पर हैं. बताया जा रहा है कि आज बरसाती नाले का पुल पार करते वक्त PDS के चावल से भरा ट्रक बह गया.
Truck drift while crossing Bridge SDM, तहसीलदार, खाद्य विभाग के अधिकारी घटनास्थल के लिए हुए रवाना .भोपालपटनम अनुविभाग के मेट्टूपल्ली से होकर बहने वाले बड़ानाला में हुआ हादसा.