कांग्रेस में अब भी कलह जारी, राहुल गांधी के स्वागत में लगे टीएस बाबा के पोस्टर को हटाए गए, बीजेपी ने कहा – बाबा के हाथों से बैटिंग और बॉलिंग दोनों छीन गई

टिकेश वर्मा, रायपुर : छत्तीसगढ़ में ढाई ढाई साल के सीएम फार्मूले को लेकर विवाद भले ही थम गई हो पर एक बार फिर से कांग्रेस के अंदर गुटबाजी देखने को मिल रही है, कल राहुल गांधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना का शुभारंभ करने के लिए छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे जा उनके स्वागत के लिए जगह-जगह कांग्रेसी नेता पोस्टर लगाए हुए हैं
देखिए Exclusive Video
इसी क्रम में साइंस कॉलेज के रोड पर लगे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के पोस्टर निकाला गया है, दरअसल नगर निगम रायपुर के कर्मचारियों ने पोस्टर निकाला है, निगम के द्वारा स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के पोस्टर निकाले जाने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और राज्य में एक बार फिर से कांग्रेस के अंदर कलह सामने आ रही है
कुछ दिन पहले स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव और उनके परिवार पर जमीन फर्जीवाड़े का मामला सामने आया था जिसको लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे में आने से पहले फिर से एक बार मेरी छवि खराब करने की साजिश की जा रही है, ताकि राहुल गांधी के सामने मुझे नीचा दिखाया जा सके, अब पोस्टर निकालने की घटना को उस षड्यंत्र से जोड़कर देखा जा रहा है, और कांग्रेस के अंदर सब कुछ अच्छा नहीं चल रहा है यह संकेत दे रहे हैं
अब इस मामले को लेकर बीजेपी नेताओं ने लपक लिया है और कांग्रेस के अंदर चल रही गुटबाजी को लेकर और स्वास्थ्य मंत्री का भूपेश सरकार में महत्व को लेकर तंज कस रहे है