
सरगुजा : जिले में हिंदी में कुछ महिलाएं और लड़कियां काफी परेशान है क्योंकि उन्हें अश्लील मैसेज और कॉल आ रहे हैं इतना ही नहीं उनके फोटो से भी छेड़छाड़ किया जा रहा है और उनके फोटो को अश्लील फोटो में बदला जा रहा है जिस वजह से वह काफी तनाव में चल रहे हैं. अब इससे परेशान होकर उन्होंने थाने में अपनी शिकायत दर्ज की है महिलाओं और लड़कियों का कहना है कि उनकी फोटो को एडिट कर उन्हें अश्लील मैसेज और कॉल किया जा रहा है जिससे वह काफी परेशान हैं इस मामले में एसपी भावना गुप्ता ने संज्ञान लिया है इसके . बाद उन्होंने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज करते हुए टीम गठित की है यह पूरा मामला सरगुजा के बतौली थाना क्षेत्र का है . (CG Dirty messages and calls)
कई दिनों से आ रहे हैं अश्लील मैसेजेस
एसपी भावना गुप्ता ने बताया कि भटको गांव कि 6 से ज्यादा महिला और लड़कियों ने इसकी शिकायत पिछले 15 शिकायत दर्ज कराई है कि उन्हें पिछले 15-20 दिनों से अश्लील मैसेज जा रहा है यहां तक कि उनके मोबाइल नंबर को आरोपियों अन्य ग्रुपों में भी शेयर कर दिया जिससे आप भी अलग-अलग नंबरों से गंदे गंदे मैसेज कॉल्स और गंदे तस्वीरों से परेशान है आगे इसकी ने बताया कि अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 509 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है साइबर सेल की मदद से आरोपियों का मोबाइल लोकेशन ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है यह भी आशंका जताई जा रही है कि महिला और लड़कियों को जान वाले शख्स की भी साजिश हो सकती है. (CG Dirty messages and calls)
READ MORE : CG BREAKING : सीएम बघेल ने ली अधिकारियों की बैठक, दिये कई आवश्यक निर्देश…पढ़ें पूरी न्यूज़
आगे पीड़ित महिला और छात्राओं ने बताया कि उनका घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है उनकी फोटो का दुरुपयोग करके ग्रुप में भेजे जा रहे हैं फोटो के कारण उनके पारिवारिक जीवन में भी दरार आ गई है छात्राओं ने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है रात रात भर उनके मोबाइल बज रहे हैं जो कि बेहद खौफनाक है.