किस काम की डायरेक्टरी कैरियर गाईड जिला प्रशासन की योजनाओं के प्रचार के लिए छपा पुस्तिका पड़ा है कचरे के ढेर मे…
प्रतापपुर–डीएमएफ के दुरुपयोग का मामला कोई नया नही है जिला अधिकारी के द्वारा उक्त मद में प्राप्त राशि का व्यय मनमाने ढंग से किया जा रहा है। जबकि केन्द्र सरकार के द्वारा निर्णय लिया गया है कि डीएमएफ राशि का उपयोग खनन प्रभावित ग्रामों के विकास के लिए खर्च किया जाएगा लेकिन सुरजपुर जिले नजारा कुछ और ही है.(Directory of what work)
जिला खनिज न्यास मद के राशि का दुरुपयोग कैसे होता है इसका नजारा जिला प्रशासन सूरजपुर द्वारा छपवाए गए कैरियर गाईड पुस्तिका जिला प्रशासन की डायरेक्टरी व योजनाओं की प्रचार के लिए पुस्तिका का है छपाने के लिए जिला खनिज न्यास मद से जिला प्रशासन द्वारा 55 लाख रुपए स्वीकृत किया गया.
किताब छपवाने की जिम्मेदारी जिला महिला बाल विकास अधिकारी चंद्रबेस सिसोदिया को दी गई थी पुस्तिका छपी भी लेकिन इसका उपयोग शून्य है जिले के सभी जनपदों में इस पुस्तिका का वितरण किया तो गया है लेकिन ना किसी जनप्रतिनिधि ना बच्चों तक किताबे पहुंच पाई हैं आलम यह है कि इन किताबों को जनपदों में लाकर एक कोने में ढेर कर दिया गया है.
जो धूल खा रही है इस संबंध में जिला महिला बाल विकास अधिकारी जो क्रियान्वयन एजेंसी है उनसे संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन उनके द्वारा इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया गया आखिर इतने राशि का दुरुपयोग समझ से परे है डीएमएफ फंड का इस्तेमाल खनन प्रभावित क्षेत्रों में करने का जब नियम है तो फिर राशि का दुरुपयोग कयो किया गया है जांच का विषय है इस संबंध मे जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम पुरे राशि के दुरुपयोग करने वाले अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही की मांग की है.(Directory of what work)