जेलर के केबिन में दिग्विजय सिंह ने जेल में बंद हत्या के प्रयास के आरोपी NSUI नेता को मिलने पर हुआ कड़ा एक्शन, सोशल मीडिया में वीडियो वायरल

ग्वालियर: कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) की पावर पॉलिटिक्स के चक्कर में ग्वालियर (Gwalior) में जेलर मनोज साहू सस्पेंड हो गए हैं. दरअसल दिग्विजय सिंह ने जेलर मनोज साहू के केबिन में जेल में बंद हत्या के प्रयास के आरोपी NSUI नेता से मुलाकात की थी, जिसके बाद उनका वीडियो वायरल हो गया और जेलर मनोज साहू को सस्पेंड कर दिया गया.
जेलर पर की गई कड़ी कार्रवाई
जेल के अंदर का दिग्विजय सिंह का वीडियो वायरल होने के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जेलर मनोज साहू को सस्पेंड करने का आदेश दिया. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह 10 साल तक CM थे, उनको नियम पता होने चाहिए.
जेलर के केबिन में हुई थी मुलाकात
बता दें कि दिग्विजय सिंह ने जिस शख्स से जेलर के केबिन में मुलाकात की, उसके ऊपर हत्या के प्रयास का आरोप है. वीडियो वायरल होने के बाद सरकार ने जेलर के खिलाफ एक्शन लिया.
NSUI नेता पर है हत्या के प्रयास का आरोप
जान लें कि जेल में बंद NSUI नेता का नाम शिवराज सिंह यादव है. वो SI की हत्या का प्रयास करने के आरोप में जेल में बंद है. शिवराज सिंह यादव ने कथित रूप से SI पर जलता हुआ पुतला फेंका था. दिग्विजय से उसकी मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.