नवा रायपुर में आंदोलित किसानों से सीएम भूपेश ने किया मुलाकात, कहा यह बात, किसान बोले – हमें है इंतजार

छत्तीसगढ़ की राजधानी से लगी नवा रायपुर में किसान कल्याण समिति के बैनर तले 3 फरवरी को हजारों किसान और ग्रामीण अपने मांगों को लेकर राहुल गांधी से मुलाकात करने से निकले हुए थे इस दौरान सीएम भूपेश बघेल का बुलावा आता है और किसानों के प्रतिनिधिमंडल एयरपोर्ट में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर अपनी मांगों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से चर्चा किया
सीएम बोले – जल्द ही उचित फैसला लिया जाएगा
इस मुलाकात को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमने किसानों की मांगों को लेकर हमने पहले ही कमेटी गठित कर दिया है मंत्रिमंडलीय उप समिति बनी हुई है जिसमें मंत्री रविंद्र चौबे मंत्री मोहम्मद अकबर मंत्री शिव हरिया समिति में शामिल है इससे पहले भी किसानों के साथ बैठक की गई है किसानों ने अपनी बातों को फिर से रखा है इनकी मांगों पर परीक्षण कर जल्द ही उचित फैसला लिया जाएगा
सिर्फ हमारी बातों को सुना गया फिर चलते बने सीएम : किसान नेता
किसान नेताओं से जब आरजे न्यूज़ ने सवाल किया तो किसान नेता और रूपम चंद्राकर का कहना है, पहले परिचय हुआ फिर सिर्फ हमारी बातों को सुना गया, फिर उठे आगे कोई वार्ता नहीं हुई, आगे उन्होंने कहा कि हमें सुना गए हैं अब देखना होगा कि आगे फैसला लेता है या फिर नहीं