
छत्तीसगढ़ की राजधानी में रायपुर में स्थित Hidayatullah National Law University हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU) ने छात्रों को बड़ा तोहफा दिया है। यूनिवर्सिटी ने अपने यहां पढ़ाई कर रहे स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के छात्रों के लिए एक बीमा योजना लागू की है, जिसके तहत उन सभी को 1 लाख रुपये का कवर मिलेगा। इस बात की जानकारी शनिवार को एक अधिकारी ने दी है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : एक और कैशकांड, तीन कांग्रेसी विधायक गिरफ्तार, इन विधायकों के गाड़ी में रखा था भारी मात्रा में कैश…
राष्ट्रीय बीमा कंपनी को मिला अनुबंध
Hidayatullah National Law University हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ वी सी विवेकानंदन ने बताया कि विश्वविद्यालय ने स्नातक और स्नमातकोत्तर में पढ़ाई कर रहे छात्रों के लिए बीमा योजना लागू की है। इस बीमा का टेंडर देने के लिए बोली लगाई गई थी, जिसके बाद एक राष्ट्रीय बीमा कंपनी को अनुबंध दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए छात्रों से अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- सेक्स से जुड़ी इस गलती की वजह आप हो सकते हैं मंकीपॉक्स के शिकार, WHO ने दी चेतावनी
क्या है बीमा की खूबी?
कुलपति ने बताया कि इस पहल के तहत, बीमा कंपनी प्रत्येक छात्र को 1 लाख रुपये का कवर प्रदान करेगी। यह योजना परामर्श शुल्क और नैदानिक परीक्षणों के साथ अस्पतालों में कैशलेस सेवा को कवर करेगी। इस बीमा के तहत कोरोना और इसके वैरिएंट को भी कवर किया जाएगा।