समझाइस देने पर डिप्टी कलेक्टर हो गई धुनाई सोशल मीडिया में हुआ वीडियो वॉयरल
मंदसौर । Deputy Collector beaten up एमपी के मंदसौर के चाय वाले ने डिप्टी कलेक्टर की पिटाई दी। घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा हैं। सड़क पर कुछ बदमाश स्टंट कर रहे थे, जिसके खिलाफ डिप्टी कलेक्टर ने आवाज उठाई तो चाय की गुमटी लगाने वाली दंपत्ति ने उनकी धुनाई कर दी।
जरुरी खबर :- छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन भी हंगामे के आसार,जानें-आज क्या होगा?
डिप्टी कलेक्टर कृषि मंडी इलाके के मेन रोड पर एक बाइक सवार स्टंटबाज को समझाइश दे रहे थे। इसी दौरान वहां चाय की दुकान चलाने वाला दंपति बिना वजह मामले में टांग अड़ाने लगा। बात इतनी बढ़ी कि देखते ही देखते उसने डिप्टी कलेक्टर की पिटाई कर दी।
Deputy Collector beaten up घटना की सूचना पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तब जाकर चायवाले को पता चला कि जिसकी उसने पिटाई की वो कोई मामूली शख्स नहीं बल्कि ऑफिसर है। तब चायवाला गिड़गिड़ाकर माफी मांगने लगा। डिप्टी कलेक्टर FIR दर्ज कराने थाने पहुंचे। लेकिन उससे पहले ही प्रशासन ने चाय वाले की गुमटी पर बुलडोजर चला दिया।
जरुरी खबर :- फ्री सिलाई मशीन दे रही मोदी सरकार,जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई