छत्तीसगढ़देशपॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
BREAKING NEWS: मोदी कैबिनेट में बांटे गए विभाग, जाने ज्योतिरादित्य सिंधिया को मिला कौन सा मंत्रालय, पढ़े पूरी खबर…
भोपाल: मोदी कैबिनेट के शपथ ग्रहण के बाद आज मंत्रियों को उनके विभाग बांट दिए गए हैं। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को दो मंत्रालय सौंपा गया है। उन्हें कृषि मंत्रालय और पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया को दूरसंचार विभाग सौंपा गया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया टेलीकॉम और नार्थ ईस्ट मामलों के मंत्री बने हैं।
ज्योतिरादित्य सिंधिया MODI 2.0 में नागरिक उड्डयन मंत्री थे। उड्डयन मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने के दौरान उन्होंने काफी नए एयरपोर्ट और विमान की शुरुआत की थी। साथ ही मरीजों के लिए कई जगह एयर एंबुलेंस की शुरुआत की थी। ऐसे में माना जा रहा था कि उनका मंत्रालय रिपीट हो सकता है। लेकिन इस बार कई मंत्रियों का विभाग बदला गया है।