CG NEWS: पँचायत सचिवों की मांगें जायज,शीघ्र पूर्ण करें सरकार : चंद्रशेखर साहू
राजिम :- लगभग डेढ़ महीने से अधिक समय से अपनी मांगों को पूरी करने के लिए आंदोलनरत पँचायत सचिवों की मांग पूरी करने अब तक शासन की ओर से कोई पहल नहीं किए जाने से एक ओर जहां पँचायत सचिव अपनी हड़ताल को और भी अधिक गति देने में लगे हैं वहीं दूसरी ओर पंचायत सचिवों की हड़ताल से ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। पँचायत सचिवों की मांगों को लेकर जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पंचायत सचिवों की मांगों का पूर्ण समर्थन किया और छत्तीसगढ़ शासन से यथाशीघ्र पँचायत सचिवों की मांगों को पूर्ण करने की मांग की। उन्होंने कहा कि बिना सचिवों के पंचायत की अवधारणा या कल्पना करना असंभव है।
राज्य सरकार व केंद्र सरकार के अधीन 30 विभागों से 200 से अधिक योजनाओं के क्रियान्वयन में पँचायत सचिव महती भूमिका निभा रहे हैं। धरातल स्तर पर शासन की योजनाओं को यही पँचायत सचिव ही पूरा करने में सहयोग देते हैं। इनकी शासकीयकरण की मांग को पूर्ण करने में शासन को वित्तीय भार भी नहीं आएगी। शासकीयकरण होने पर पँचायत सचिव साथियों को भी अन्य नियमित कर्मचारियों की तरह सुविधाएं उपलब्ध हो पाएंगी इसके लिए भूपेश बघेल सरकार जो चुनाव के पूर्व अपने घोषणा पत्र में लिखे थे उस पर अमल करनी चाहिए और परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण की माँग सरकार अविलंब पूरा करें। उन्होंने अंत में कहा कि पंचायत सचिवों के हड़ताल में चले जाने से शासन की महत्वकांक्षी योजनाएं व कार्य प्रभावित हो रही हैं तथा छग सरकार अपनी अकर्मण्यता के चलते सचिवों की मांग को पूरा नहीं कर रही है।