
गर्मी शुरू होते ही पानी की समस्याओ को लेकर खबरें सामने आती रहती है तो वही एक गांव ऐसा भी जहां सरपंच व उपसरपंच के घर के बीच स्थित हैंडपंप मरम्मत के अभाव में 2 माह से खराब और वार्ड वासियों को पानी की समस्याओं से दो चार होना पड़ रहा है।
मामला लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बंधा का है। गांव के स्थानीय लोगो के द्वारा बताया गया कि इस वार्ड में ग्राम सरपंच सीताराम व उपसरपंच राम बिहारी दोनों निवास करते हैं और दोनों के घर के बीच में मात्र एक हैंडपंप है जो मरम्मत के अभाव में 2 माह से खराब पड़ा है।
वार्ड वासियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है तो वहीं हैंडपंप सुधार कार्य नहीं होने से वार्ड वासियों के लिए पानी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। गर्मी शुरू होने के साथ-साथ चैत्र नवरात्र व रमजान का महीना चल रहा है।
ऐसे में हैंडपंप के खराब हो जाने तथा पानी की किल्लत से वार्ड वासियों को अनेक प्रकार की समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। जिसे लेकर कई बार सरपंच से ग्रामीणों के द्वारा मरम्मत कराए जाने कहा गया तो वही पंचायत की ओर से हैंडपंप का मरम्मत के नाम पर खानापूर्ति कर दिया गया।
हैंड पंप का सुधार कार्य नहीं होने से पानी की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने शासन प्रशासन से सौर चालित बोर लगवाए जाने की मांग की है। जिससे पानी की समस्या से ग्रामीणों को निजात मिल सके।
इस संबंध में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के हैंडपंप टेक्नीशियन विनोद सोनी से फोन पर चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि मौके पर पहुंच कर हैंडपंप का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है लखनपुर जनपद कार्यालय में हैंडपंपों के लिए 90 पाइप उपलब्ध कराया गया है। और लगातार लखनपुर विकासखंड के हैंडपंपों का मरम्मत कार्य जारी है आवश्यकता अनुसार सामान उपलब्ध कराकर हैंडपंप मरम्मत कार्य कराया जाएगा।
 
				





