
गाजियाबाद सरकारी स्कूलों और कॉलेजों के शिक्षकों अब नहीं पहन पाएंगे जींस और टी-शर्ट ! जानें यह बड़ी वजहबाद में करवा चौथ के दिन पति अपनी पत्नी को छोड़ प्रेमिका को शॉपिंग करा रहा था. इस दौरान उसकी पत्नी ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और मार्केट में पति की पिटाई कर दी. करवाचौथ के दिन पति प्रेमिका को तुराब नगर में शॉपिंग करा रहा था. इस दौरान पत्नी ने पीछा कर तुराब नगर मार्केट में प्रेमिका और पति का पीछा किया और फिर उसे रंगे हाथ पकड़ उसकी पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.(Viral video Karva Chauth)
कोर्ट में चल रहा है पति-पत्नी का मामला
तुराब नगर मार्केट में पति, पत्नी और प्रेमिका के हंगामा को देख पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद मौके पर पहुंच पुलिस ने इस मामले को संभाला और पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने लेकर पहुंची. इस मामले में सिहानी गेट क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता पत्नी प्रीति ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि साल 2017 में मेरी शादी विजय नगर निवासी राहुल से हुई थी. हम दोनों का मामला न्यायलय में चल रहा है. तुरब नगर मार्केट में पति राहुल अपनी प्रेमिका को करवा चौथ के दिन शॉपिंग करा रहा था. हमारा 4 साल का बेटा भी है यह हमें अपने साथ नहीं रखना चाहता है. यह अपनी प्रेमिका राखी के साथ घूम रहा है, जिसको हमने आज रंगे हाथो पकड़ लिया.
READ MORE; CG BREAKING: पुलिस कांस्टेबल के घर पर छापा, 3 घंटे की जांच के बाद कॉन्स्टेबल हिरासत में…
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पति को भेजा जेल
वहीं इस घटना को लेकर सीओ अंशु जैन ने बताया कि तुराब नगर मार्केट में पति और पत्नी के बीच में हंगामा हो रहा था. इन दोनों का मामला कोर्ट में चल रहा है और हंगामा बढ़ते देख दोनों पक्षों को पुलिस थाने लेकर पुलिस पहुंची. महिला ने इस मामले में तहरीर दी और इसके बाद वैधानिक कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पति को जेल भेज दिया है.(Viral video Karva Chauth)
खबरें और भी
- मुरलीपुरा में फैन बेल्ट गोदाम में भीषण आग, दमकल की 30 से अधिक गाड़ियां मौके पर
- नारायणपुर में बड़ा खतरा टला: सुरक्षाबलों ने बरामद किया प्रेशर कुकर बम, पुलिस ने की सतर्क रहने की अपील…
- Liquor Shop Closed: भोपाल में होली और रंगपंचमी पर शराब बिक्री पर रोक, दो दिन बंद रहेंगी दुकानें
- रायपुर में होली की धूम: Stree 2 (स्त्री 2) थीम पर बनी अनोखी होलिका बनी आकर्षण का केंद्र
- रायपुर: निर्दयी मां! 2 महीने की मासूम को झाड़ियों में फेंका, चींटियों से घिरी मिली बच्ची…