
पृथ्वी साव के 60 रन और कप्तान ऋषभ पंत के नाबाद 51 रन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2021 के पहले क्वॉलिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 173 रन का लक्ष्य रखा है। इससे पहले चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग का फैसला किया है। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली सीएसके और ऋषभ पंत की कप्तानी वाली डीसी की टीमें मौजूदा सीजन में तीसरी बार भिड़ रही हैं।
ओपनर रुतुराज गायकवाड़ नाबाद अर्धशतक जड़कर डटे हुए हैं। रुतुराज ने 37 गेंदों पर पचासा जड़ा। इससे पहले चेन्नई ने एक ही ओवर में दो विकेट गंवा दिए। रोबिन उथप्पा को पारी के 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर टॉम करन ने श्रेयस के हाथों कैच कराया। उथप्पा 44 गेंदों पर 63 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद शार्दुल ठाकुर आए और चलते बने। यानी पहली गेंद पर ही आउट होकर पवेलियन लौट गए।
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, रोबिन उथप्पा, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड।
दिल्ली ने अपने प्लेइंग इलेवन में रिपल पटेल की जगह टॉम करन को शामिल किया है जबकि चेन्नई के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है। ओवरऑल रेकॉर्ड की बात करेंगे तो पाएंगे कि चेन्नई की टीम का पलड़ा भारी है। दोनों टीमें आईपीएल के इतिहास में अब तक 25 बार आमने सामने हुई हैं जिनमें से 15 मैच CSK के नाम रहे हैं, जबकि 10 में दिल्ली जीती है।