देश

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के दिन जलेगी, 108 फीट लंबी अगरबत्ती…

अयोध्या: 22 जनवरी को राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में पूजा के लिए बनी स्पेशल अगरबती गुजरात के वडोदरा से अयोध्या के लिए रवाना हो गई है.

108 फीट लंबी इस विशेष अगरबत्ती को एक खास प्रकार के लंबे से ट्रक में ले जाया जा रहा है. इस अगरबत्ती का वजन करीब 3500 किलो बताया जा रहा है. विभिन्न प्रकार की सामग्री से तैयार हुई इस अगरबत्ती की लागत 5 लाख रुपये बताई जा रही है. इस (108 Fit Long Agarbatti) अगरबत्ती में गाय के गोबर, गाय का घी, पेड़ की लकड़ी, तिल, जौं, हवन सामग्री समेत तमाम चीजों का इस्तेमाल किया गया है.

इसे तैयार करने में छह महीने का समय लगा है. वड़ोदरा से अयोध्या के लिए इस अगरबत्ती को 110 फीट लंबे रथ में भेजा जा रहा है. इस अगरबत्ती (108 Fit Long Agarbatti) को बड़ौदा के एक पशुपालक ने तैयार किया है. इस संबंध में पशुपालक विहा भरवाड़ ने बताया कि एक बार इसे जलाने पर ये डेढ़ महीने तक लगातार जलती रह सकती है. 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान इसका उपयोग किया जाएगा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button