बड़ी खबरमनोरंजन

आज शादी के बंधन में बंधेंगे दीपक चाहर…’अकेला है मिस्टर खिलाड़ी मिस खिलाड़ी चाहिए’ गाने पर किया डांस

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज दीपक चाहर आज अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज के साथ शादी करेंगे। बुधवार सुबह उनकी हल्दी की रस्म हुई। विवाह समारोह रात 9 बजे होगा। इसमें दीपक एवं जया के परिवार के साथ धोनी, कोहली भी शामिल हो सकते हैं।

इस तेज गेंदबाज की शादी की रस्में आगरा के होटल जेपी पैलेस में हो रही हैं। मंगलवार को मेहंदी हुई। उसके बाद संगीत सेरेमनी में कपल का देसी अंदाज देखने को मिला। सेरेमनी में दीपक चाहर, जया भारद्वाज और मालती चाहर ने ‘अकेला है मिस्टर खिलाड़ी मिस खिलाड़ी चाहिए’ गाने पर डांस किया(Deepak Chahar)

read also-745 नग हीरे के साथ गरियाबंद पुलिस ने उड़ीसा के दो तस्करों को किया गिरफ्तार

दीपक चाहर की शादी का रिसेप्शन दिल्ली में होने जा रहा है। इस समारोह में शामिल होने के लिए करीब 600 लोगों को इनवाइट किया गया है। मेहमानों की लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी, पूर्व साथी सुरेश रैना, टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़, पूर्व कप्तान विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा जैसे कई स्टार क्रिकेटर शामिल हैं.

मेहंदी लगवाते हुए जया भारद्वाज।


शादी समारोह के मौके पर शाही दावत भी रखी गई है। इसमें आगरा की स्पेशल चाट के साथ हाथरस की रबड़ी बनवाई गई है। इसके अलावा अवधी, मुगलई, पंजाबी, दक्षिण भारतीय व्यंजनों के साथ मेहमान थाई, इटालियन क्विजीन का भी लुफ्ट उठा सकेंगे
दीपक चाहर पीठ की चोट के कारण IPL के मौजूदा सीजन से बाहर हो गए थे। 30 साल के इस गेंदबाज ने 63 IPL मैचों में 59 विकेट लिए हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 27 मुकाबलों में 36 विकेट चटकाए हैं.

चेन्नई के तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने पिछले साल 7 अक्टूबर को अपनी गर्लफ्रेंड जया भारद्वाज को IPL मैच के दौरान प्रपोज किया था। यह मैच UAE में खेला गया था। जया दीपक की बहन मालती की दोस्त हैं। उन्हीं ने दोनों की मुलाकात करवाई थी। पहले दोस्ती हुई। जो बाद में प्यार में बदल गई। जया दिल्ली के बाराहखंबा की रहने वाली हैं। वे दिल्ली की एक टेलीकॉम कंपनी में हैं। उन्होंने MBA किया है.(Deepak Chahar)

read also-Bollywood singer KK-संगीत जगत में मची शोक की लहर,बॉलीवुड सिंगर KK का निधन इनसे जुड़ी खबर यहां पढ़ें..

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button