
रायपुर: मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए खम्हारडिह थाना पुलिस ने गांजा बेचने वाले दो आरोपियों 1.दीपक महानंद पिता पान पत्तर महानंद उम्र 39 वर्ष 2.पूरन सिंह दीवान पिता स्वरूप सिंह दीवान उम्र 33 वर्ष को गिरफ्तार किया है यह दोनों अपराधी अपने घर से ही गांजा बेचने का काम करते थे पुलिस ने सूचना मिलते ही इन दोनों के घर में छापा मारा और तकरीबन 2 किलो गांजा बरामद किया।
इन दोनों के द्वारा बी.एस.यू .पी. कॉलोनी और चंडी नगर रेलवे क्रॉसिंग में गांजा का व्यापार किया जाता था खम्हारडिह थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार किया और आरोपी पूरन सिंह दीवान के ऊपर अपराध क्रमांक 249/23 धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत एवं दीपक महानंद के ऊपर अपराध क्रमांक 250/23 धारा 20(B) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की।