देश

पानी मे डुबाकर महिला की हत्या करने वाला आरोपी को राजिम पुलिस ने किया गिरफ्तार

गरियाबंद:- मामला थाना राजिम क्षेत्रान्तर्गत् ग्राम जेन्जरा का है। जहां दिनांक 20.11.2021 को सूचक उमेन्द्र साहू पिता शत्रुघन साहू उम्र 35 साल साकिन जेन्जरा ने थाना राजिम में मर्ग कायम कराया कि इनकी पत्नी श्रीमती लोमेश्ववरी उम्र 30 साल दिनाँक 20.11.2021 को सुबह 05:30 बजे सौच के लिए नाला तरफ गयी थी जो वापस नही आने से पता तलाश दौरान मूढ़ तराई मार्ग नाला के पास नाला में मृत अवस्था मे मिली कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 59/21 धारा 174 जा०फौ० कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।

जिला गरियाबंद के उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित तुकाराम काम्बले के दिशा-निर्देश व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्रेश सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद श्री पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में जिले के समस्त लंबित गंभीर मामलों के निराकरण हेतु विशेष टीम का गठन किया गया है।

विशेष टीम के द्वारा थाना राजिम के मर्ग क्रमांक 59/21 की डायरी का अवलोकन कर नए सिरे से जांच कार्यवाही में लेकर सूचक, मृतिका के परिजन, पंचान, ग्रामीणों से बारीकी से पूछताछ किया गया। पूछताछ दौरान मृतिका की पुत्री ने पुलिस को अहम जानकारी देते हुये बताई की इनकी माँ ने मृत्यु के पूर्व इनको बताई थी कि जेन्जरा निवासी जवाहरलाल साहू इनके ऊपर गलत नियत रखता था तथा नहाने जाते समय रास्ता रोककर प्यार का इजहार करता था बताई। इस जानकारी के बाद पुलिस द्वारा जवाहरलाल साहू से पूछताछ किया गया तब आरोपी गलत जवाब देते हुए आने ही बातों में फंसने लगा तथा कड़ाई से पूछताछ दौरान आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करने पर अपराध क्रमांक 206/2023 धारा 302 भादवि कायम कर आरोपी से घटना में प्रयुक्त 01 नग लकड़ी के डंडा को पेश करने पर जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक सूर्यकांत भारद्वाज, सउनि छबील टांडेकर, प्र०आर० करम जांगड़े, स्पेशल टीम से प्र०आर०अंगदराव, जयप्रकाश मिश्रा, आर० सुशील पाठक, रवि सिन्हा, यादराम ध्रुव, हरीश साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button