
उत्तर प्रदेश। प्रयागराज में दो घरों की खुशियां उस समय मातम में तब्दील हो गईं जब होने वाले दूल्हे की शादी के दिन ही सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना घूरपुर इलाके की है. यहां रहने वाले कमलेश निषाद की 11 जून को शादी थी. बारात की तैयारियां कर ली गई थीं. दूल्हा जैसे ही ब्यूटी पार्लर में तैयार होने के लिए गया, तो उसका एक्सीडेंट हो गया. हादसे में कमलेश की मौत हो गई. पुलिस को तुरंत घटना की सूचना दी गई. (death of the groom)
मौके पर पहुंची पुलिस ने कमलेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. उधर घर वालों को कमलेश की मौत की सूचना मिली तो वहां मातम पसर गया. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं, कमलेश के होने वाली दुल्हन भी सदमे में है. वह तो मेहंदी लगाए अपने दूल्हे के आने का इंतजार कर रही थी. लेकिन उसे क्या पता था कि बारात आने से पहले ही दूल्हे की मौत की खबर आ जाएगी. (death of the groom)