क्राइमछत्तीसगढ़बड़ी खबर

दिनदहाड़े किया जानलेवा हमला, घायल युवक की हालत नाजुक…

सक्ती : प्रदेश में सरकार भले ही बदल चुकी है मगर आज भी सक्ती से गुंडा राज खत्म करने पुलिस के हाथ कांप रहे हैं. सक्ती में इन दिनों गुंडे बदमाश अपना कहर बरपा रहे हैं. सक्ती के सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके बुधवारी बाजार में तीन युवकों ने दिन दहाड़े एक युवक के सर पर लाठी डंडे से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया.

घटना के बाद दो आरोपी फरार हो चुके हैं. एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्त में लिया है. जिससे पूछताछ चल रही है. घटना नगर के सबसे भीड़ भाड़ वाले इलाके में हुई है. पास में ही रोताही मेला लगा हुआ है, जिसमें हर समय हजारों लोगों की आवाजाही रहती है. ऐसे में दिनदहाड़े इतनी बड़ी घटना कर बदमाश फरार हो जाते हैं. यह नगर के लोगों के लिए बड़ी चिंता का विषय है.

बताया जा रहा है कि घायल युवक का नाम रोशन है, जो सक्ती के ही टेमर गांव का रहने वाला है. वह बुधवारी बाजार में बन रही पानी टंकी में मजदूरी का काम करता है. दोपहर डेढ़ बजे के आस पास जब युवक खाना खा रहा था तभी तीन लोग वहां आए और अचानक ही हमला कर फरार हो गए. इसके बाद गंभीर हालत में युवक को सक्ती के सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए रायगढ़ भेजा गया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button