छत्तीसगढ़पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
BREAKING :- बालाघाट के लिए रवाना हुए सीएम बघेल, भजपा पर फिर से साधा निशाना कहा की ………..

CDS बिपिन रावत के निधन पर जताया शोक,,कहा -पूरे देश के लिए बड़ी क्षति है, जो घायल हैं, उनके जल्द स्वस्थ्य होने की कामना करता हूँ।
भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा -पुरंदेश्वरी ने जिस तरह निकाय चुनाव की कमान संभाली है, इससे साफ़ है कि उन्हें स्थानीय नेतृत्व पर भरोसा नहीं है।
बारदाने को लेकर दो अधिकारी दिल्ली भेजे जाने पर कहा –
हमारी कोशिश है हमें भारत सरकार बारदाना उपलब्ध करवाए, कमी जैसी स्थिति कहीं नहीं है.।
छत्तीसगढ़ में कोई भी वर्ग सरकार से नाराज़ नहीं है, अगर कोई दुःखी है तो भाजपा है, धर्मांतरण और साम्प्रदायिकता दो ही हथियार भाजपा के पास रह गए हैं.।